युवराज सिंह का प्रदर्शन आईपीएल में बहुत शानदार नहीं रहा था, साथ ही वह अहम मौके पर टूर्नामेंट में चोटिल भी हो गये थे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही उनकी तबियत खराब हो गयी थी। जिसकी वजह से वह न्यूज़ीलैंड के साथ हुए वार्मअप मुकाबले से बाहर हो गये थे। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला था। साथ ही क्रिकेट में फिटनेस सबसे अहम है। युवराज सिंह ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन उनकी उम्र अब उनका साथ नहीं दे रही है। पहले वह जिस तरह से फील्डिंग करते थे। अब वह बात उनमें नजर नहीं आ रही है। वहीं दिनेश कार्तिक की फॉर्म और फिटनेस दोनों लाजवाब है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इसका परिचय भी दिया था। बल्लेबाज़ी के बाद विकेटकीपिंग में उन्होंने मह्मुद्दुल्लाह का शानदार कैच पकड़ा था।