ICC Champions Trophy: बांग्लादेश टीम घोषित, मशरफे मोर्तज़ा कप्तान

इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेशी चयनकर्ताओं ने अपनी एकदिवसीय टीम की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि बांग्लादेश टीम इससे पहले 2006 में इस इवेंट का हिस्सा रही थी। जिसके बाद अब यह टीम 2017 में आयोजित होने वाले आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा होगी। जिसकी शुरुआत 1 जून से होने जा रही है। बांग्लादेशी चयनकर्ताओं ने आगामी टूर्नामेंट के लिए मज़बूत टीम चुनी है। जिसका कप्तान मशरफे मोर्तज़ा को बनाया गया है। इसके अलावा टीम में बड़े-बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जो अपने शानदार खेल की बदौलत किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। आपको बता दें कि बांग्लादेश के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मेजबान इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं। जिनसे पार पाना बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होगा। याद हो 2015 में आयोजित हुए एकदिवसीय विश्वकप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद इस टीम ने क्रिकेट जगत में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। पिछले कुछ सालों में इस टीम ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी धरती पर बड़ी से बड़ी टीम को टक्कर दी है। बांग्लादेशी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में अपना सबसे पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1 जून को खेलेगी। जिसके बाद दूसरा मैच 5 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तथा तीसरा और आखिरी मैच 9 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। आगामी टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नज़र आ रही है जिसमें सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल, विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन आदि जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ शामिल हैं। जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भली-भाँती जाने जाते हैं। इसके अलावा अगर टीम के गेंदबाजी विभाग पर नज़र डाली जाए तो मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, कप्तान मशरफे मोर्तज़ा, मेहेदी हसन मिराज आदि जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ इसमें शामिल हैं। इसके साथ ही तेज़ गेंदबाज़ शफीउल इस्लाम की भी टीम में वापसी हुई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेशी टीम इस प्रकार है: मशरफे मोर्तज़ा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, सब्बीर रहमान, एम हुसैन, मेहेदी हसन मिराज, संजामल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, रूबेल हुसैन और शफीउल इस्लाम