आईपीएल 2017 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 20 फरवरी को बैंगलुरु में इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। सभी फ्रेंचाइजी टीमें पूरी तैयारी कर चुकी हैं कि किस खिलाड़ी को उन्हें टीम में लेना है और किस के लिए सबसे ज्यादा बोली लगानी है।
2 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की नजर भी इस बार नीलामी में कुछ बड़े खिलाड़ियों पर होगी। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन पिछले आईपीएल में अच्छा नहीं रहा था ऐसे में इस बार कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर वो अपनी कमी को पूरा करना चाहेंगे। कागजों में तो मुंबई की टीम काफी मजबूत नजर आती है लेकिन टीम में थोड़ी बहुत कमी भी है।
मुंबई इंडियंस के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 11.55 करोड़ है जिसमें से वो ज्यादा से ज्यादा 7 खिलाड़ी खरीद सकते हैं। इनमें से वो 3 विदेशी प्लेयर भी खरीद सकते हैं।
आइए जानते हैं कौन से वो 5 खिलाड़ी हो सकते हैं जिनको मुंबई इंडियस अपनी तरफ खीचने की कोशिश करेगी।
1.जेसन रॉय
मुंबई इंडियंस की टीम इस बार किसी ऐसे ओपनर को खरीदना चाहेगी जो उसके नियमित ओपनर रोहित शर्मा का साथ निभा सके। पिछले बार के सीजन में रोहित ने 3 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन उनमें से कोई भी बल्लेबाज अच्छी तरह से रोहित का साथ नहीं निभा सका।
मुंबई ने 3 में से 2 ओपनरों को रिलीज कर दिया है। पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस टीम में हैं जबकि कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को रिलीज कर दिया गया है।
रोहित शर्मा जानते हैं कि ओपनिंग के लिए एक और स्पेशलिस्ट ओपनर की जरुरत है। एक ऐसा ओपनर जो पारी की शुरुआत में तेज गति से बल्लेबाजी कर सके। ऐसे में इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय मुंबई की टीम के लिए काफी फिट बैठते हैं। जेसन रॉय के टीम में होने से रोहित शर्मा अपना नेचुरल गेम खेल सकते हैं।
जेसन रॉय हालांकि स्पिनरों को उतने अच्छे से नहीं खेल पाते हैं लेकिन पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों पर वो लंबे-लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं। इस बार की नीलामी में कई टीमों की नजर जेसन रॉय पर होगी। मुंबई इंडियंस भी उन्हें टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश जरुर करेगी।
2. मोहम्मद शहजाद
जैसा कि हम पहले बता चुके हैं मुंबई इंडियंस की टीम एक विस्फोटक ओपनर को टीम में शामिल करना चाहेगी। मुंबई की पहली पसंद निश्चित तौर पर जेसन रॉय होंगे लेकिन अगर टीम उन्हें खरीदने में सफल नहीं हो पाती है तो वे एलेक्स हेल्स और मार्टिन गप्टिल को खरीदना पसंद करेंगी।
अगर इनमें से कोई भी बल्लेबाज मुंबई नहीं खरीद पाई तो अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर अपना दांव लगा सकती है। शहजान के अंदर भी बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता है और वे टीम को तेज शुरुआत दे सकते हैं। शहजाद का रिकॉर्ड भी इंडिया में काफी अच्छा है और उनके खरीदने के लिए मुंबई फ्रेंजाइजी को ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। बल्लेबाजी में वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं।
वहीं शहजाद के टीम में होने से एक फायदा ये भी होगा कि वो विकेटकीपिंग भी अच्छी करते हैं। नियमित विकेटकीपर के उपलब्ध ना होने पर वो विकेट के पीछे की जिम्मेदारी अच्छे से संभाल सकते हैं। इससे जॉस बटलर के ऊपर से थोड़ा बोझ भी कम होगा। वो टीम में एक स्पेशलिस्ट बैट्समैन के तौर पर खेल सकते हैं।
3. आदित्य तारे
ओपनिंग के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम अपने मिडिल ऑर्डर को भी मजबूत करना चाहेगी। इस वक्त मुंबई के मिडिल ऑर्डर में किरोन पोलॉर्ड, हार्दिक पांड्या और कुनाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वहीं जोस बटलर एकमात्र स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं।
टीम ने उन्मुक्त चंद को रिलीज कर दिया है ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अंबाती रायडू नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इसलिए नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए टीम किसी स्पेशलिस्ट मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को खरीदना चाहेगी। हालांकि नीलामी में इस नंबर के लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं है।
2 बार आईपीएल विनिंग टीम का हिस्सा रहे आदित्य तारे इस नंबर के लिए एकदम परफेक्ट बल्लेबाज हैं। तारे घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी भी कर चुके हैं और इससे पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। मुंबई से रिलीज होने के बाद आदित्य तारे सनराइजर्स टीम का हिस्सा बने। सनराइजर्स ने इस बार के सीजन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया है।
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो 28 से ओवर की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए बुरी नहीं है।
4. इमरान ताहिर
इस बात पर हैरानी होती है कि इस बार की नीलामी से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इमरान ताहिर जैसे दिग्गज स्पिनर को रिलीज कर दिया है। ताहिर एक मैच विनर प्लेयर हैं और इस समय अंतर्राष्ट्रीय टी-20 रैकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं।
टी-20 मैचों में ताहिर हर 13 गेंद पर विकेट निकालते हैं जबकि उनकी इकॉनामी भी 7 रन प्रति ओवर से कम है। इस बार की नीलामी में कई टीमें उन्हें हासिल करना चाहेंगी और उन्हें काफी ज्यादा रकम मिलने की उम्मीद है।
मुंबई इंडियंस के पास हरभजन सिंह के रुप में महज एक ही फ्रंटलाइन स्पिनर है। उनकी गेंदबाजी काफी कुछ तेज गेंदबाजों पर निर्भर है। ताहिर के टीम में शामिल होने से मुंबई की गेंदबाजी में विविधता आएगी और स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी। वानखेड़े स्टेडियम ताहिर के लिए अनुकूल पिच साबित हो सकती है क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम को अपने ज्यादा मैच वानखेड़े में ही खेलने हैं।
पिछले बार के सीजन में मुंबई की टीम को इकॉनामिकल बॉलर की कमी खली थी ऐसे में ताहिर टीम के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
5. बेन स्टोक्स
इस खिलाड़ी को इस लिस्ट में देखकर कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। केवल मुंबई इंडियंस ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट की और बाकी टीमें भी बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए जद्दोजहद करती नजर आएंगी। ऐसा उम्मीद है कि इस बार की नीलामी में बेन स्टोक्स पर सबसे ज्यादा बोली लगने वाली है और वो इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। पिछले 20 महीनों में इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स ने टी-20 मैचों में काफी अच्छा खेल दिखाया है और अपने इस शानदार प्रदर्शन को वो आईपीएल में भी जारी रखना चाहेंगे।
स्टोक्स आक्रामक बल्लेबाज हैं और फील्डिंग भी काफी अच्छी करते हैं। वहीं स्टोक्स गेंदबाजी भी काफी अच्छी करते हैं। कुल मिलाकर वो एक कंपलीट पैकेज हैं। बल्लेबाजी करते हुए महज कुछ ओवरों के अंदर वो मैच का पासा पलट सकते हैं वहीं गेंदबाजी के 4 ओवरों में भी वो विपक्षी बल्लेबाजों पर नकेल कसने में सक्षम हैं।
स्टोक्स वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलॉर्ड की जगह आसानी से ले सकते हैं क्योंकि पोलॉर्ड का फॉर्म ऊपर-नीचे होता रहता है। ऐसे में स्टोक्स मुंबई इंडियंस के लिए एकदम परफेक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
लेखक- विग्नेश अनंतसुब्रमण्यम
अनुवादक-सावन गुप्ता
Allow Notifications