ओपनिंग के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम अपने मिडिल ऑर्डर को भी मजबूत करना चाहेगी। इस वक्त मुंबई के मिडिल ऑर्डर में किरोन पोलॉर्ड, हार्दिक पांड्या और कुनाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वहीं जोस बटलर एकमात्र स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं। टीम ने उन्मुक्त चंद को रिलीज कर दिया है ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अंबाती रायडू नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इसलिए नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए टीम किसी स्पेशलिस्ट मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को खरीदना चाहेगी। हालांकि नीलामी में इस नंबर के लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं है। 2 बार आईपीएल विनिंग टीम का हिस्सा रहे आदित्य तारे इस नंबर के लिए एकदम परफेक्ट बल्लेबाज हैं। तारे घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी भी कर चुके हैं और इससे पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। मुंबई से रिलीज होने के बाद आदित्य तारे सनराइजर्स टीम का हिस्सा बने। सनराइजर्स ने इस बार के सीजन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो 28 से ओवर की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए बुरी नहीं है।