इस बात पर हैरानी होती है कि इस बार की नीलामी से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इमरान ताहिर जैसे दिग्गज स्पिनर को रिलीज कर दिया है। ताहिर एक मैच विनर प्लेयर हैं और इस समय अंतर्राष्ट्रीय टी-20 रैकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं। टी-20 मैचों में ताहिर हर 13 गेंद पर विकेट निकालते हैं जबकि उनकी इकॉनामी भी 7 रन प्रति ओवर से कम है। इस बार की नीलामी में कई टीमें उन्हें हासिल करना चाहेंगी और उन्हें काफी ज्यादा रकम मिलने की उम्मीद है। मुंबई इंडियंस के पास हरभजन सिंह के रुप में महज एक ही फ्रंटलाइन स्पिनर है। उनकी गेंदबाजी काफी कुछ तेज गेंदबाजों पर निर्भर है। ताहिर के टीम में शामिल होने से मुंबई की गेंदबाजी में विविधता आएगी और स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी। वानखेड़े स्टेडियम ताहिर के लिए अनुकूल पिच साबित हो सकती है क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम को अपने ज्यादा मैच वानखेड़े में ही खेलने हैं। पिछले बार के सीजन में मुंबई की टीम को इकॉनामिकल बॉलर की कमी खली थी ऐसे में ताहिर टीम के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।