IPL 2017 नीलामी: 5 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस खरीदना चाहेगी

5. बेन स्टोक्स
Ad
BIRMINGHAM, ENGLAND - AUGUST 20: Ben Stokes of Durham bats during the Natwest T20 Blast match between Yorkshire and Durham at Edgbaston cricket ground on August 20, 2016 in Birmingham, England. (Photo by Philip Brown/Getty Images)

इस खिलाड़ी को इस लिस्ट में देखकर कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। केवल मुंबई इंडियंस ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट की और बाकी टीमें भी बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए जद्दोजहद करती नजर आएंगी। ऐसा उम्मीद है कि इस बार की नीलामी में बेन स्टोक्स पर सबसे ज्यादा बोली लगने वाली है और वो इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। पिछले 20 महीनों में इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स ने टी-20 मैचों में काफी अच्छा खेल दिखाया है और अपने इस शानदार प्रदर्शन को वो आईपीएल में भी जारी रखना चाहेंगे। स्टोक्स आक्रामक बल्लेबाज हैं और फील्डिंग भी काफी अच्छी करते हैं। वहीं स्टोक्स गेंदबाजी भी काफी अच्छी करते हैं। कुल मिलाकर वो एक कंपलीट पैकेज हैं। बल्लेबाजी करते हुए महज कुछ ओवरों के अंदर वो मैच का पासा पलट सकते हैं वहीं गेंदबाजी के 4 ओवरों में भी वो विपक्षी बल्लेबाजों पर नकेल कसने में सक्षम हैं। स्टोक्स वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलॉर्ड की जगह आसानी से ले सकते हैं क्योंकि पोलॉर्ड का फॉर्म ऊपर-नीचे होता रहता है। ऐसे में स्टोक्स मुंबई इंडियंस के लिए एकदम परफेक्ट प्लेयर हो सकते हैं। लेखक- विग्नेश अनंतसुब्रमण्यम अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications