2017 इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी स्थगित हुई

2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिलाड़ियों की नीलामी स्थगित हो गई है। 4 फरवरी 2017 को होने वाली नीलामी अब फरवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है। भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तय तारीख की घोषणा नहीं की हो, लेकिन यह समझा जा सकता है कि 20-25 फरवरी के बीच नीलामी हो सकती है। पिछले वर्ष आईपीएल संचालन परिषद ने फैसला किया था कि 2017 आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन 5 अप्रैल से 21 मई तक किया जाएगा। उस समय खिलाड़ियों की नीलामी 4 फरवरी को रखने का फैसला किया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के समेत अधिकारियों को हटाने के बाद इसमें फेरबदल किया गया। भले ही बीसीसीआई प्रबंधन अपने सीईओ राहुल जोहरी के मार्गदर्शन में सही समय पर यानी 4 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित कराने के लिए प्रतिबद्ध था, कोर्ट द्वारा प्रशासकों की समिति की नियुक्ति में देरी के कारण आईपीएल के फैसले पीछे चले गए हैं। हालांकि, प्रशासकों की चार सदस्यीय समिति ने सोमवार को जिम्मेदारी उठाई, लेकिन आईपीएल उनकी प्राथमिक सूची में पीछे है। प्रशासकों की समिति ने बीसीसीआई प्रबंधन टीम से मुलाक़ात करके आईपीएल के बारे में फैसले लेने के बारे में विचार-विमर्श किया। बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में बताया, 'प्रशासकों की समिति ने आज बीसीसीआई अधिकारियों से मिलकर आईपीएल 2017 के सफल आयोजन के बारे में प्रमुख मुद्दों पर बातचीत की। समिति ने फ्रैंचाइजियो को भरोसा दिलाया है कि आईपीएल की तैयारियों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और जल्द ही सभी चीजें ठीक की जाएगी।' वहीं फ्रैंचाइजियों ने तारीखों में फेरबदल पर धैर्य रखा है। कई फ्रैंचाइजियो के अधिकारियों का मानना है कि उनके इस विश्वास की प्रमुख वजह है कि कोर्ट कभी घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई बाधा नहीं आने देना चाहता है। साथ ही आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी तारीख के स्थगित होने से फ्रैंचाइजियो को फायदा मिला है। एक फ्रैंचाइज़ी के सीईओ ने कहा कि आईपीएल नीलामी की तारीख स्थगित होने से टीमों को घरेलू प्रतिभा तराशने का अधिक मौका मिल गया है। फ़िलहाल अंतर-राज्य टी20 टूर्नामेंट चल रहा है जो 18 फरवरी को समाप्त होगा। फ्रैंचाइज़ी फ़िलहाल नीलामी में जाने से पहले अच्छे खिलाड़ियों की तलाश में जुटी हुई है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications