IPL 2017 : ऋषभ पंत शतक चूके, दिल्ली ने गुजरात को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया 

दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुरुवार को 2017 आईपीएल के 42वें मैच में गुजरात लायंस को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली ने इसे बेहद आसान बनाते हुए 15 गेंदे शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में 43 गेंदों में 6 चौको व 9 छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेलने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दिल्ली के अब 8 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बरक़रार है। वहीं गुजरात के लिए मुश्किल हो चुकी है क्योंकि 11 मैचों में उसकी 8वीं हार है। गुजरात द्वारा मिले 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत सही नहीं रही। कप्तान करुण नायर (12) सांगवान की बाउंसर पर अपर कट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को आसान कैच थमाकर डगआउट लौट गए। फिर युवा बल्लेबाजों ऋषभ पंत (97) और संजू सैमसन (61) ने अपनी बल्लेबाजी से बवंडर ला खड़ा किया। दोनों ने गुजरात के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और मैदान के चारों कोनों में शॉट लगाए। पंत अति आक्रामक रूप में नजर आए जबकि सैमसन ने पहले क्रीज पर जमने का समय लिया और फिर आतिशी पारी खेली। सैमसन ने 31 गेंदों में 7 दमदार छक्के जड़ते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने पंत के साथ दूसरे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। जडेजा ने फॉकनर के हाथों कैच आउट कराकर सैमसन की पारी का अंत किया और इस साझेदारी को तोड़ा। मैच का पूरा स्कोरकार्ड और हिंदी कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें इसके बाद पंत ने दो आकर्षक शॉट खेले, लेकिन जब वह अपने शतक से केवल तीन रन दूर थे, तब बेसिल थंपी की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे। पंत बहुत ही निराश नजर आए जबकि गुजरात के कप्तान रैना ने जाकर उन्हें सांत्वना दी और अच्छी पारी खेलने की शुभकामना दी। इसके बाद श्रेयस अय्यर (14*) और कोरी एंडरसन (18*) ने टीम को आसान जीत दिलाई। गुजरात की तरफ से प्रदीप सांगवान, बेसिल थंपी और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात के ओपनर ड्वेन स्मिथ ने शाहबाज़ नदीम द्वारा किये पहले ही ओवर में दो बाउंड्री जमाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। मगर तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने दिल्ली की जोरदार वापसी कराई। उन्होंने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ब्रेंडन मैकुलम (1) को विकेटकीपर पंत के हाथों की शोभा बनाया। अगली ही गेंद पर नदीम ने स्मिथ (9) को भी रनआउट करके गुजरात पर दबाव बढ़ा दिया। 10 रन पर दो गंवाने वाली गुजरात की पारी कप्तान सुरेश रैना (77) और दिनेश कार्तिक (65) ने संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 133 रन की शतकीय साझेदारी की। रैना अपनी पुरानी लय में दिखे और उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में 5 चौको व 4 छक्कों की मदद से 77 रन की कप्तानी पारी खेली। इस दौरान रैना ने टी20 क्रिकेट में अपने देश में खेलते हुए 5,000 रन भी पूरे किए। विराट के बाद अपने देश में 5,000 टी20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने सुरेश रैना। दिनेश कार्तिक का शानदार फॉर्म जारी रहा। उन्होंने केवल 34 गेंदों में 5 चौको व इतने ही छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि गुजरात की टीम 230 रन का स्कोर खड़ा कर लेगी, लेकिन तभी रैना रनआउट हो गए। जल्द ही कार्तिक भी कमिंस की गेंद पर कोरी एंडरसन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। एंडरसन ने बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद आरोन फिंच ने 19 गेंदों में 4 चौको की मदद से 27 रन की तेजतर्रार पारी खेली। मगर चर्चा का केंद्र रविंद्र जडेजा बने, जिन्होंने पारी की अंतिम दो गेंदों में लगातार दो शानदार छक्के जड़े और टीम को 200 के पार पहुंचाया। दिल्ली की ओर से कागिसो रबाडा और पैट कमिंस को दो-दो जबकि कोरी एंडरसन को एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications