आईपीएल 2017: 5 अप्रैल से 21 मई तक खेला जाएगा अगले साल टूर्नामेंट

बीसीसीआई ने 2017 में होने 10वें आईपीएल के तारीखों की घोषणा कर दी है। अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की समाप्ति के बाद 5 अप्रैल से आईपीएल की शुरुआत होगी। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 मई को खेला जाएगा। 2017 आईपीएल के लिए 4 फरवरी को बैंगलोर में नीलामी की जाएगी। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद अभी मौजूदा आईपीएल चैंपियन हैं। पिछले साल फाइनल में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। आईपीएल के चेयरमैन राजेव शुक्ला ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के एक हफ्ते बाद आईपीएल को शुरू करने का कार्यक्रम बनाया गया है और इसके लिए सभी चीज़ों पर विचार किया गया है। पिछले सीजन में महाराष्ट्र में आये सूखे के कारण आईपीएल पर भी असर पड़ा था और उसे मद्देनज़र रखते हुए इस बार स्टेडियम में ऐसे पानी की व्यवस्था की जाएगी ताकि उससे बाहर असर न पड़े। राजीव शुक्ला के साथ इस महत्वपूर्ण मीटिंग में सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव अजय शिर्के और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ भी मौजूद थे। 10 साल के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ये आईपीएल का आखिरी साल है। पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के निलंबन के बाद पुणे और राजकोट की टीम को शामिल किया गया था। हालांकि 2018 सीजन में चेन्नई और राजस्थान की टीम लीग में वापसी कर लेंगी और तब देखना होगा कि कितनी टीमें आईपीएल में खेलेंगी। भारतीय टीम का मौजूदा घरेलू सीजन काफी व्यस्त है और ऐसे में इतने लम्बे सीजन के बाद सिर्फ एक हफ्ते की छुट्टी खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। फ़िलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हुई है और इसके बाद जनवरी में इंग्लैंड की टीम भारत में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद बांग्लादेश की टीम पहली बार एक टेस्ट खेलने भारत आएगी। बांग्लादेश के साथ टेस्ट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications