# 4 शिखर धवन
इस बाएं हत्था बल्लेबाज़ को टेस्ट क्रिकेट में इस वर्ष एक अवसर मिला, जब उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए मुरली विजय की जगह लेने के लिए बुलाया गया था और यह शायद सफ़ेद कपड़ों में उतरने के साथ उनके भाग्योदय का अवसर रहा। धवन ने फिर पीछे नहीं देखा है और इस वर्ष 5 मैचों की 8 पारियां खेली है, दिल्ली के इस खिलाड़ी ने 68.75 के औसत से 550 रन बनाये हैं और वो भी 92.43 की एक शानदार स्ट्राइक रेट के साथ। एकदिवसीय क्रिकेट में, उनका रिकॉर्ड लगातार अच्छा रहा और 22 मैचों में 960 रन के साथ, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक स्कोरर के रूप में वर्ष समाप्त किया है। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी 20 में अपना फॉर्म बनाये रखा और छह मैचों में 25.40 के औसत से 127 रन बनाये और 138.04 की स्ट्राइक रेट के साथ।