#4 कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव साल 2017 में भारतीय टीम की खोज कहे जा सकते हैं। भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले चाइनामैन कुलदीप ने इस साल लगभग हर मैच में अपनी छाप छोड़ी है। हाल के समय मे कलाई के गेंदबाज जिस तरह से सीमित ओवरों के खेल में अपना दबदबा कायम कर रहे हैं, वैसे में कुलदीप भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हो रहे हैं क्योंकि टीम के अन्य कलाई गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनका गेंदबाजी का तरीका बिल्कुल अलग है। इसी वजह से टीम की गेंदबाजी में काफी विविधता रहती है। बाकी अन्य गेंदबाजों से कम मैच खेलने के बावजूद 8 मैचों में 12 विकेट के साथ टीम में विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे हैं। इस दौरान उनका औसत 18.50 और इकॉनमी रेट 7.65 का रहा है।
Edited by Staff Editor