#3 रविचंद्रन अश्विन
लगातार तीसरे साल अश्विन ने टेस्ट मैचों में कैलेंडर ईयर में 50 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 2017 में उन्होंने 11 टेस्ट में 56 विकेट हासिल किए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हालांकि, उन्होंने इस साल सिर्फ 2 मौकों पर ही पारी में 5 विकेट हासिल किया लेकिन उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट हासिल किए हैं। इस साल ही वह टेस्ट मैचों में सबसे तेज 250 विकेट और सबसे तेज 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे। वेस्टइंडीज दौरे के बाद से वह एकदिवसीय और टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बात का असर टेस्ट मैचों के अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया है और लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करते रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बेंगलुरु में आया था, जबकि कोलकाता में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच के दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी जो उनके लिए साल में एक ही टेस्ट मैच रहा जहां उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगी।