#2 चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली ने अपने दोहरे शतकीय पारियों से सारी चर्चा ज़रूर बटोरी लेकिन वह 2017 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज नहीं बन पाए। यह सौभाग्य मिला टीम की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को, उन्होंने इस कैलेंडर साल में 1140 रन बनाए हैं और दुनिया में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। साल के खेले 11 टेस्ट मैचों में पुजारा ने लगभग 70 की औसत से यह रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है और इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हर परिस्थिति में रन बनाकर अपनी अहमियत साबित की है। वह 2017 में 1000 से अधिक रन बनाने वाले 6 खिलाड़ियों में से एक थे और यह पहला मौका है जब उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। पूरे साल अपनी इसी निरन्तर बल्लेबाजी की वजह से वह वर्तमान में टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम को उनसे इसी तरह की प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।