विजय हजारे ट्रॉफी : केदार जाधव ने 57 गेंदों में जड़ा शतक, कमलेश नगरकोटी ने ली हैट्रिक

विजय हजारे ट्रॉफी 2017 में आज अलग-अलग जगहों पर 12 मुकाबले खेले गए। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ कटक में मैच विजयी शतक जमाया। जाधव ने सिर्फ 64 गेंदों में 11 चौको और 8 छक्कों की मदद से 113 रन की पारी खेली। इसकी मदद से महाराष्ट्र ने दिल्ली को एकतरफा मैच में 195 रन से हराया। झारखंड ने इशांक जग्गी और सौरभ तिवारी के शानदार शतकों की मदद से सर्विसेज को 7 विकेट से हराया। एमएस धोनी को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। राजस्थान के 17 वर्षीय गेंदबाज कमलेश नगरकोटी ने हैट्रिक लेकर टीम को गत चैंपियन गुजरात के खिलाफ 14 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के संक्षिप्त रिपोर्ट पर: ग्रुप 'ए' # रेलवे बनाम विदर्भ रेलवे ने पहले बल्लेबाजी की और मंजीत सिंह (54) व असद पठान (46) की पारियों के बावजूद 41.4 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई। विदर्भ ने फिर ओपनर फैज़ फज़ल (53) और जितेश शर्मा (84) की दमदार पारियों की मदद से 45.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। # असम बनाम ओडिशा बसंत मोहंती (5 विकेट) और दीपक बहेरा (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से ओडिशा ने असम को 48.2 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट कर दिया। असम की तरफ से अरुण कार्तिक (56) जमालुद्दीन स्येद मोहम्मद (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जवाब में ओडिशा ने अनुराग सारंगी (104*) और कप्तान गोविंदा पोद्दार (100*) के बीच 206 रन की अविजित साझेदारी की मदद से मैच 9 विकेट से जीत लिया। # बड़ौदा बनाम पंजाब बड़ौदा ने आदित्य वाघमोड़े (54) और कृणाल पांड्या (78) की उम्दा पारियों की मदद से अच्छे स्कोर की नीव रखी, लेकिन बलतेज सिंह (4 विकेट) और सिद्धार्थ कौल (3 विकेट) ने उसे 48.3 ओवर में 249 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद बड़ौदा ने हार्दिक पांड्या और सोएब ताई (3-3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब को 174 रन पर ऑलआउट करके मैच 75 रन से जीता। पंजाब की तरफ से गुरकीरत सिंह ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 85 गेंदों में 7 चौको की मदद से 62 रन की पारी खेली।


ग्रुप 'बी' # महाराष्ट्र बनाम दिल्ली

महाराष्ट्र ने केदार जाधव के तूफानी शतक और निखिल नाइक (63) व नौशाद शैख़ (52) की दमदार पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 367 रन बनाए। जाधव ने सिर्फ 64 गेंदों में 8 छक्के और 11 चौको की मदद से 113 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम जगदीश ज़ोपे (5 विकेट) के आगे घुटने टेक बैठी और 172 रन पर ऑलआउट हो गई। गौतम गंभीर (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली। महाराष्ट्र ने यह मैच 195 रन के विशाल अंतर से जीता। # हिमाचल प्रदेश बनाम तमिलनाडु तमिलनाडु ने बाराबती स्टेडियम में 46 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हिमाचल प्रदेश को हरा दिया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी की और अंकित कौशिक (62) व रोबिन बिस्ट (57) के अर्धशतकों की मदद से 216 रन बनाए। तमिलनाडु की तरफ से अश्विन क्रिस्ट ने 5 विकेट लिए। जवाब में तमिलनाडु ने कौशिक गांधी (107*) के नाबाद शतक की मदद से 46 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। गांधी ने 131 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 107 रन बनाए। बाबा अपराजित (52*) और दिनेश कार्तिक (45*) ने भी उम्दा पारियां खेली। # उत्तर प्रदेश बनाम त्रिपुरा उत्तर प्रदेश का ख़राब दौर जारी है। उसे त्रिपुरा के हाथों 2 विकेट की शिकस्त झेलना पड़ी। यूपी ने पहले बल्लेबाजी की और सरफ़राज़ खान (100) के शतक के बावजूद 41.2 ओवर में 197 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। त्रिपुरा की तरफ से अजोय सरकार (4 विकेट) और अभिजीत सरकार (3 विकेट) ने बढ़िया गेंदबाजी की। जवाब में त्रिपुरा ने गुरिंदर सिंह (64*) और स्मित पटेल (53) के अर्धशतकों की मदद से 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।


ग्रुप 'सी' # राजस्थान बनाम गुजरात

राजस्थान ने कमलेश नगरकोटी के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत गत चैंपियन गुजरात को 14 रन से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की और अर्जित गुप्ता (69) व कमलेश नगरकोटी (56*) के अर्धशतकों के बावजूद 47वें ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद नगरकोटी ने हैट्रिक ली और देखते ही देखते गुजरात की टीम 43.1 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई। नगरकोटी ने रोहित दहिया (1), चिराग परमार (0) और जसप्रीत बुमराह (0) को अपना शिकार बनाया। # गोवा बनाम बंगाल गोवा ने पहले बल्लेबाजी की और नियमित अंतराल में विकेट खोते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में बंगाल ने कप्तान मनोज तिवारी (116*) और अभिमन्यु इस्वरन (68*) की शानदार पारियों के दम पर 8 विकेट से मैच जीत लिया। तिवारी ने 94 गेंदों में 13 चौको और तीन छक्कों की मदद से 116 रन बनाए जबकि इस्वरन ने 93 गेंदों में 5 चौको की मदद से 68 रन की पारी खेली। बंगाल ने 85 गेंद शेष रहते हुए मैच जीता।


ग्रुप 'डी' # झारखंड बनाम सर्विसेज

झारखंड ने इशांक जग्गी (116*) और सौरभ तिवारी (102*) के शतकों की मदद से 22 गेंद शेष रहते सर्विसेज को 7 विकेट से हरा दिया। सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी की और गौरव कोचर (50) व शमशेर यादव (54*) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 276 रन बनाए। जवाब में झारखंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। जग्गी ने 92 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन की पारी खेली जबकि सौरभ तिवारी ने 103 गेंदों में 3 चौके व 6 छक्कों की मदद से नाबाद सैकड़ा जमाया। # कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र कुशंग पटेल (4 विकेट) और चिराग जानी (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से कर्नाटक को 47.1 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट किया। कर्नाटक की ओर से मयंक अगरवाल (89) ने उम्दा पारी खेली। इसके बाद रोनित मोरे (4 विकेट) और स्टुअर्ट बिन्नी व प्रसिद्ध कृष्णा (2-2 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सौराष्ट्र को सिर्फ 128 रन पर ऑलआउट करके मैच 73 रन से जीत लिया। # मध्यप्रदेश बनाम मुंबई मध्यप्रदेश ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से चेन्नई में मुंबई को 80 रन से हरा दिया। मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 45.1 ओवर में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उसके लिए सोहराब धालीवाल (51) और अंकित दाणे (46) की ढंकी बल्लेबाजी कर सके। इसके बाद चंद्रकांत सकुरे (5 विकेट) और सारांश जैन (3 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई को 38.4 ओवर में सिर्फ 134 रन पर ढेर कर दिया। # छत्तीसगढ़ बनाम जम्मू एंड कश्मीर छत्तीसगढ़ ने बेहद रोमांचक मैच में जम्मू एंड कश्मीर को 4 रन से हरा दिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 235 रन बनाए। उसके लिए अभिमन्यु चौहान (90*) ने उम्दा पारी खेली। चौहान ने 89 गेंदों में 9 चौके व एक छक्के की मदद से 90 रन बनाए। जे एंड के की ओर से मोहम्मद मुधासिर ने 10 ओवर में 1 मेडन सहित 33 रन देकर 6 विकेट लिए। जवाब में जम्मू एंड कश्मीर की टीम 48.2 ओवर में 231 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। परवेज़ रसूल (51) और पुनीत बिष्ट (68) की पारियों पर पानी फिर गया। छत्तीसगढ़ की तरफ से पंकज राव ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications