2017 विजय हजारे ट्रॉफी: टीम ऑफ द टूर्नामेंट

abhimanyu-easwaran-clb1-1490011461-800

2017 की विजय हजारे ट्रॉफी तमिलनाडु के नाम रही। फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने बंगाल को 37 रनों से हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने शानदार 112 रनों की पारी खेली। पिछले 4 हफ्तों में विजय हजारे ट्रॉफी में कई सारे इंटरेशनल खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, गौतम गंभीर और शिखर धवन जैसे भारतीय टीम के सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। पूरे टूर्नामेंट में कई सारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की। उन सभी खिलाड़ियों को मिलाकर हमने एक टीम बनाई है जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज इस ट्रॉफी में कई सारे सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बंगाल की टीम से श्रीवत्स गोस्वामी और अभिमन्यु ईस्वरन, महाराष्ट्र की टीम से रितुराज गायकवाड़, ओडिशा से गोविंद पोद्दार और बड़ोदा से केदार देवधर जैसे सलामी बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। इनमें से 2 बल्लेबाजों को हमने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा है। ये बल्लेबाज हैं अभिमन्यु ईस्वरन और रितुराज गायकवाड़। पूरे टूर्नामेंट में ईस्वरन गजब की फॉर्म में रहे और 59 की औसत से उन्होंने 472 रन बनाए। उन्होंने लगभग हर मैच में टीम को ठोस शुरुआत दी। रन बनाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ही रहे। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने झारखंड के खिलाफ 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसकी वजह से बंगाल की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही और अंत में टीम ने 41 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरी तरफ गायकवाड़ टूर्नामेंट के तीसरे बेस्ट बल्लेबाज रहे। महाराष्ट्र की टीम को उन्होंने कई मौकों पर अच्छी शुरुआत दी। टूर्नामेंट में 64 की औसत से उन्होंने 444 रन बनाए। उन्होंने हर 100 गेंद पर 93 रन बनाए। मध्यक्रम dinesh-karhik759-1490011531-800 कुनाल पांड्या ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आईपीएल 2016 में भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कुनाल पांड्या टूर्नामेंट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 8 मैचों में 25 की औसत से उन्होंने 11 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकोनामी रेट 5 से नीचे रहा। वहीं इतने ही मैचों में उन्होंने 46 की औसत से 366 रन बनाए। वहीं दूसरे मध्यक्रम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 8 पारियों में 87 की औसत से कार्तिक ने 607 रन बनाए। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चयनकर्ताओं के सामने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। उन्होंने टूर्नामेंट में हर 100 गेंद पर 102 रन बनाए। कार्तिक ने 6 अर्धशतकीय पारियां खेली जबकि 2 बेहतरीन शतक भी लगाए। फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के लिए उन्होंने मैच विनिंग शतकीय पारी खेली जिसकी वजह से तमिलनाडु विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी झारंखड के लिए टूर्नामेंट में शानदार पारियां खेली। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है। 7 पारियों में 66 की औसत उन्होंने 330 रन बनाए। एक मैच में उन्होंने झारंखड को काफी मुश्किल परिस्थिति से निकाला। 57 रनों पर 6 विकेट गंवाकर झारखंड की टीम मुश्किल में दिख रही थी लेकिन धोनी ने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 57 रनों पर 6 विकेट से निकालकर वो टीम को 243 के स्कोर तक ले गए। jadhav-ap_647_011517091625-1490011830-800 इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन करके केदार जाधव सुर्खियों में आए। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जहां से छोड़ा वहीं से विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शुरुआत की। 7 पारियों में 54 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 375 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी का भी नाम आता है। जिन्होंने अपने करिश्माई नेतृत्व में बंगाल की टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इससे पहले सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। उसी फॉर्म को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी बरकरार रखा। 9 पारियों में 54 की औसत से उन्होंने 378 रन बनाए। स्पिनर्स spinners ये टीम हमने 7-4 के कॉम्बिनेशन से बनाई है। कुनाल पांड्या टीमें ऑलराउंडर की भूमिका में होंगें। टीम में शाहबाज नदीम के रुप में एकमात्र स्लो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की जगह बनती है। पिछले 2 घरेलू सीजन में शाहबाज नदीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। पिछले 2 रणजी सीजन में वो 107 विकेट चटका चुके हैं। सफेद गेंद से भी उन्होंने झारखंड की टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की। 2017 की विजय हजारे ट्रॉफी में महज 18 की औसत से उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए। उन्होंने हर ओवर में 5 से भी कम रन दिए। पूरे टूर्नामेंट में वो झाखंड के सबसे अहम प्लेयरों में से एक रहे। घरेलू क्रिकेट में शाहबाज नदीम सबसे बेस्ट स्पिनर बनकर उभरे हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में भी वो झारखंड के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे। अगर वो इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो जल्द ही भारतीय टीम की तरफ से भी वो खेलते हुए नजर आएंगें। तेज गेंदबाज pacer इस टीम में जो 4 तेज गेंदबाज हैं उनमें से 3 तेज गेंदबाज हैं। टूर्नामेंट में 9 मैचों में सबसे ज्यादा 20 विकेट चटकाने वाले अस्विन क्रिस्ट निश्चित तौर पर टीम में होंगें। तमिलनाडु के विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में क्रिस्ट का काफी योगदान रहा। क्रिस्ट के साथ गेंदबाजी की शुरुआत सौराष्ट्र के कुशांग पटेल करेंगें। कुशांग ने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से अपनी एक अलग पहचान बनाई। लिस्ट A मैचों में कुशांग पटेल ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 6 मैचों में 15.17 की औसत से 17 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट महज 4.4 रन प्रति ओवर रहा। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय सनसनी जसप्रीत बुमराह का नाम है। हालांकि वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप-10 में भी नहीं हैं। उन्होंने 5 मैचों में केवल 13 विकेट चटकाए लेकिन जिस तरह वो गेंदबाजी करते हैं उसे देखते हुए उनकी टीम में जगह बनती है। उन्होंने हर ओवर में 4 से भी कम रन दिए और 13 रन पर विकेट निकाले। बाकी दो तेज गेंदबाज जहां नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो वहीं बुमराह को डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट माना जाता है। इसलिए उनकी टीम में जगह बनती है। टीम ऑफ द् टूर्नामेंट msddddd विजय हजारे ट्रॉफी में कई सारे खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया और वे सभी टीम में शामिल होने के हकदार हैं। छत्तीसगढ़ के तेज गेंदबाज पंकज राव, झारखंड के सौरभ तिवारी, मुंबई के शार्दुल ठाकुर, तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर और बंगाल के स्पिनर प्रज्ञान ओझा समेत कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। पंकज राव ने 6 मैचों में 13 की औसत से 15 विकेट चटकाए और इस दौरान उनका इकॉनामी रेट महज 3.7 का रहा। इस वजह से उन्हें टीम में 12वें खिलाड़ी के रुप में जगह मिली है। युवराज सिंह, गौतम गंभीर, शिखर धवन, हरभजन सिंह, ऋषभ पंत और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों की टीम में जगह नहीं बनती है। धोनी टीम में हैं इसलिए उनके सिवा कप्तानी किसी और को देने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं दिनेश कार्तिक के टीम में होने के बावजूद विकेटकीपिंग का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी ही संभालेंगें। पूरी टीम इस प्रकार है- अभिमन्यु ईस्वरन ऋतुराज गायकवाड़ कुनाल पांड्या दिनेश कार्तिक महेंद्र सिंह धोनी केदार जाधव मनोज तिवारी अस्विन क्रिस्ट कुशांग पटेल शाहबाज नदीम जसप्रीत बुमराह लेखक-विग्नेश अनंतसुब्रमण्यम अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications