ये टीम हमने 7-4 के कॉम्बिनेशन से बनाई है। कुनाल पांड्या टीमें ऑलराउंडर की भूमिका में होंगें। टीम में शाहबाज नदीम के रुप में एकमात्र स्लो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की जगह बनती है। पिछले 2 घरेलू सीजन में शाहबाज नदीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। पिछले 2 रणजी सीजन में वो 107 विकेट चटका चुके हैं। सफेद गेंद से भी उन्होंने झारखंड की टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की। 2017 की विजय हजारे ट्रॉफी में महज 18 की औसत से उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए। उन्होंने हर ओवर में 5 से भी कम रन दिए। पूरे टूर्नामेंट में वो झाखंड के सबसे अहम प्लेयरों में से एक रहे। घरेलू क्रिकेट में शाहबाज नदीम सबसे बेस्ट स्पिनर बनकर उभरे हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में भी वो झारखंड के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे। अगर वो इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो जल्द ही भारतीय टीम की तरफ से भी वो खेलते हुए नजर आएंगें।