इस टीम में जो 4 तेज गेंदबाज हैं उनमें से 3 तेज गेंदबाज हैं। टूर्नामेंट में 9 मैचों में सबसे ज्यादा 20 विकेट चटकाने वाले अस्विन क्रिस्ट निश्चित तौर पर टीम में होंगें। तमिलनाडु के विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में क्रिस्ट का काफी योगदान रहा। क्रिस्ट के साथ गेंदबाजी की शुरुआत सौराष्ट्र के कुशांग पटेल करेंगें। कुशांग ने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से अपनी एक अलग पहचान बनाई। लिस्ट A मैचों में कुशांग पटेल ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 6 मैचों में 15.17 की औसत से 17 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट महज 4.4 रन प्रति ओवर रहा। टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय सनसनी जसप्रीत बुमराह का नाम है। हालांकि वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप-10 में भी नहीं हैं। उन्होंने 5 मैचों में केवल 13 विकेट चटकाए लेकिन जिस तरह वो गेंदबाजी करते हैं उसे देखते हुए उनकी टीम में जगह बनती है। उन्होंने हर ओवर में 4 से भी कम रन दिए और 13 रन पर विकेट निकाले। बाकी दो तेज गेंदबाज जहां नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो वहीं बुमराह को डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट माना जाता है। इसलिए उनकी टीम में जगह बनती है।