विजय हजारे ट्रॉफी में कई सारे खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया और वे सभी टीम में शामिल होने के हकदार हैं। छत्तीसगढ़ के तेज गेंदबाज पंकज राव, झारखंड के सौरभ तिवारी, मुंबई के शार्दुल ठाकुर, तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर और बंगाल के स्पिनर प्रज्ञान ओझा समेत कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। पंकज राव ने 6 मैचों में 13 की औसत से 15 विकेट चटकाए और इस दौरान उनका इकॉनामी रेट महज 3.7 का रहा। इस वजह से उन्हें टीम में 12वें खिलाड़ी के रुप में जगह मिली है। युवराज सिंह, गौतम गंभीर, शिखर धवन, हरभजन सिंह, ऋषभ पंत और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों की टीम में जगह नहीं बनती है। धोनी टीम में हैं इसलिए उनके सिवा कप्तानी किसी और को देने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं दिनेश कार्तिक के टीम में होने के बावजूद विकेटकीपिंग का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी ही संभालेंगें। पूरी टीम इस प्रकार है- अभिमन्यु ईस्वरन ऋतुराज गायकवाड़ कुनाल पांड्या दिनेश कार्तिक महेंद्र सिंह धोनी केदार जाधव मनोज तिवारी अस्विन क्रिस्ट कुशांग पटेल शाहबाज नदीम जसप्रीत बुमराह लेखक-विग्नेश अनंतसुब्रमण्यम अनुवादक-सावन गुप्ता