रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में विदर्भ की टीम ने फाइनल का सफर तय कर लिया है। केरल को हराकर वे फाइनल में पहुंचे। उमेश यादव ने मैच की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर कुल 12 विकेट चटकाए। सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच चल रहे दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम के साथ विदर्भ का फाइनल होगा।
दूसरे दिन सेमीफाइनल मैचों का हाल कुछ इस तरह रहा:
विदर्भ vs केरल
विदर्भ ने केरल को पहले सेमीफाइनल में एक पारी और 11 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी पारी में केरल की टीम महज 91 रन बनाकर आउट हो गई। उनके लिए अरुण कार्तिक ने सबसे अधिक 36 रन की पारी खेली। विदर्भ की तरफ से दूसरी पारी में उमेश यादव ने 5 और यश ठाकुर ने 4 विकेट चटकाते हुए केरल की बल्लेबाजी को समेटा। विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और केरल की पहली पारी 106 रन पर समाप्त हुई। उमेश यादव ने पहली पारी में भी घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए। विदर्भ की टीम पहली पारी में 208 रन बनाकर आउट हुई और उनके लिए फैज फजल ने सबसे अधिक 75 रन बनाए। संदीप वॉरियर ने केरल के लिए 5 और बेसिल थम्पी ने 3 विकेट झटके।
सौराष्ट्र vs कर्नाटक
कर्नाटक के सामने सौराष्ट्र ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर वे अभी कर्नाटक से 48 रन पीछे हैं। अर्पित वसावडा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्नेल पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए। मैच में फिलहाल तीन दिन का समय बाकी है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को विदर्भ के खिलाफ फाइनल मैच में खेलना है। कर्नाटक के लिए अब तक मोहित मोर ने 5 विकेट चटकाए हैं। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कर्नाटक ने पहली पारी में 275 रन बनाए। श्रेयस गोपाल ने सबसे अधिक 87 रन बनाए। इनके अलावा श्रीनिवास शरत ने 83 रनों की पारी खेली। मनीष पांडे ने भी 62 रन की शानदार पारी खेली। पहली पारी ए सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट ने सबसे अधिक 4 विकेट प्राप्त करने में सफलता हासिल की।
Get Cricket News In Hindi Here.