2018 में टेस्ट की चौथी पारियों में टीम इंडिया के बिखरने पर एक नज़र

साल 2018 में टीम इंडिया की असली परीक्षा हो रही है, क्योंकि इस साल भारत एक के बाद एक विदेशी दौरे कर रहा है। साल की शुरुआत दक्षिण अफ़्रीकी दौरे से हुई थी और मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर है और टेस्ट सीरीज़ गंवा चुकी है। टीम इंडिया के पास अभी जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी जैसे विश्व स्तर के पेस गेंदबाज़ हैं, जो एक मैच में 20 विकेट निकाल सकते हैं। लेकिन एक टीम को बेहतरीन टीम उस वक़्त समझा जाता है जब वो मुश्किल हालात का सामना करते हुए जीत हासिल करे। टीम इंडिया न तो दक्षिण अफ़्रीका में और न ही इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट में इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाई। टेस्ट की चौथी पारी में भारत का रिकॉर्ड काफ़ी ख़राब रहा है। साल 2003 में एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने 200 से ज़्यादा रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। हम यहां साल 2018 के उन टेस्ट मैच को लेकर चर्चा कर रहे हैं जहां टीम इंडिया टेस्ट मैच की चौथी पारी में बिखर गई: #4 इंग्लैंड बनाम भारत, एजबेस्टन, 2018 कप्तान विराट कोहली के 149 रन की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 274 रन बना लिए थे, हालाँकि भारत इंग्लैंड की पहली पारी के मुकाबले 13 रन पीछे था। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 194 रन की बढ़त बना ली थी। विराट कोहली ने टीम को संभालते हुए 51 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने भी कुछ ज़रूरी शॉट लगाए, लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज़ ने कुछ ख़ास योगदान नहीं दिया। यही वजह रही कि इस छोटे से दिखने वाले लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया नाकाम रही। #3 दक्षिण अफ़्रीका बनाम भारत, केपटाउन, 2018 इस मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में 286 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 209 रन बनाए। इस हिसाब से दक्षिण अफ़्रीका को 78 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में भारत की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से मेज़बान टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत को अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य मिला। इस मौके को भुनाने में टीम इंडिया नाकाम रही और 135 रन पर ऑल आउट हो गई। #2 दक्षिण अफ़्रीका बनाम भारत, सेंचुरियन, 2018 सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ चुकी थी और भारत के लिए ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी था। दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 307 रन बनाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने प्रोटियाज़ टीम को 258 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया को जीत के लिए 286 रन का लक्ष्य मिला। इसके बाद दक्षिण अफ़्रीका के युवा गेंदबाज़ लुंगीसानी एनगीडी ने 39 रन देकर 6 विकेट लिए और भारतीय टीम 151 रन पर ऑल आउट हो गई। #1 इंग्लैंड बनाम भारत, साउथैंप्टन, 2018 ऐसा लगता है कि नाज़ुक हालात में टीम इंडिया के पिछड़ने की पुरानी आदत है, साउथैंप्टन टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 246 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में टीम इंडिया की तरफ़ से चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला और नाबाद 132 रन बनाए। इसी शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 273 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 271 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद टेस्ट की चौथी पारी में भारतीय टीम 184 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच हार गई। लेखक- यश मित्तल अनुवादक- शारिक़ुल होदा