#4 अंबाती रायुडू
मुम्बई इंडियंस की टीम हमेशा बड़े नामों को अपने साथ जोड़ने के लिये मशहूर है और उन्हीं में से एक नाम अंबाती रायुडू का भी है। रायुडू ने अपनी बल्लेबाजी के बूते कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकला है। रायुडू ने मुंबई की पहले दो आईपीएल जीत में काफी अहम भूमिका निभाई थी लेकिन पिछले साल वो चोट की वजह से शुरुआत में ही टीम से बाहर हो गए, जिसके बाद नीतीश राणा को टीम में मौका मिल गया। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया, लेकिन रायुडू को अंतिम के कुछ मैचों में खेलने का मौका मिला गया। टीम में आने के बाद भी रायुडू कुछ खास नहीं कर पाए, हालांकि घरेलू मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके बावजूद मुम्बई की फ्रेंचाइजी के पास रिटेन करने की सूची में रायुडू से ऊपर कई बड़े नाम मौजूद हैं। इसी वजह से रायुडू का रिटेन होना मुश्किल ही दिखता है। मुम्बई की फ्रेंचाइजी के पास रायुडू को नीलामी में उतार उन्हें दोबारा भी खरीदने का मौका हो सकता है जबकि रोहित, पांड्या ब्रदर्स या बुमराह जैसे खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदना ज्यादा मुश्किल होगा।