#3 मिचेल जॉनसन
मिचेल जॉनसन मुम्बई इंडियंस की 3 आईपीएल जीत में से 2 बार टीम का हिस्सा थे और उन्होंने टीम की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपना अंतिम बड़ा मैच मई 2017 में मुम्बई इंडियंस के लिये ही आईपीएल फाइनल खेला था। उसके बाद से उन्होंने कोई बड़ा मैच नहीं खेला है लेकिन जल्द ही वह पर्थ स्कोर्चेस के लिये बिग बैश में खेलते हुए नज़र आएंगे। इस तरह वह आईपीएल के बाद से लेकर अभी तक लगभग 6 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं। बिग बैश के बाद फिर जॉनसन के पास आईपीएल तक कोई मैच खेलने को नहीं होगा। किसी ऐसे खिलाड़ी को रिटेन करना या खरीदना जो साल में 5 महीने बड़े स्तर का मैच खेलता हो, किसी भी तरीके से समझदारी वाली बात नहीं लगती। इसलिए वो आईपीएल 2018 में शायद ही मुम्बई इंडियंस की टीम में दिखे।