#2 लसिथ मलिंगा
एक समय था जब मलिंगा के तेज और सटीक यॉर्कर का खौफ़ हुआ करता था लेकिन बढ़ती उम्र के साथ श्रीलंका के यह तेज गेंदबाज अपनी लय और गति दोनों खोते जा रहा हैं। अगर फाइनल मुकाबले को छोड़ दें तो इस गेंदबाज ने शायद ही कभी टीम के लिए कुछ खास योगदान दिया है। लिहाज़ा फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करने का जोखिम नहीं उठा सकती। इस बात से ज्यादा आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि आईपीएल के पहले संस्करण से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे मलिंगा को इस नीलामी में कोई खरीदने वाला भी शायद ना मिले। पिछले कुछ सालों से सलिंगा मलिंगा अपने पहले के प्रदर्शन को दोहराने में असफल रहे हैं और काफी रन भी दे रहे हैं। मलिंगा की उम्र 35 साल ही चुकी है और मुंबई इंडियंस की टीम में उनकी जगह युवा जसप्रीत बुमराह ले चुके हैं। नीलामी में फ्रेंचाइजी के पास मलिंगा को छोड़कर किसी अन्य आक्रामक युवा गेंदबाज को खरीदने का मौका रहेगा।