#1 हरभजन सिंह
भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह विराट कोहली के साथ मात्र 2 ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अभी तक के सभी 10 आईपीएल सत्रों में एक ही टीम के लिए खेला है। भज्जी पहले ही आईपीएल से मुंबई के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी जीता है। लेकिन अब ये काफी मुश्किल नज़र आ रहा है कि मुंबई की फ्रेंचाइजी उन्हें अगले आईपीएल के लिए रिटेन करे क्योंकि उनके पास भज्जी से बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं। हरभजन ने पहले आईपीएल के अंतिम मैचों में टीम से बाहर होने बाद बाद सिर्फ 2 रणजी मैच खेला है। इसके अलावा उन्होंने कोई भी बड़ा मैच नहीं खेला है। विश्वकप 2011 विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हरभजन अब 37 साल के हो चुके हैं और वह अब 1-2 साल से ज्यादा बड़े स्तर का क्रिकेट भी नहीं खेल सकते। इसी वजह से कोई भी टीम भज्जी की जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम में जोड़ना चाहेगी। लेखक- विग्नेश अनंतसुब्रमन्यम अनुवादक- ऋषिकेश सिंह