आईपीएल 2018 : ऐसे 5 खिलाड़ी जिनके लिए लग सकती है काफ़ी ऊंची बोली

RASHID

जब साल 2007 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल का आग़ाज़ हुआ था तो किसी को ये पता नहीं था कि आगे इस खेल का भविष्य क्या होगा। ये किसी ने अंदाज़ा नहीं लगाया था कि ये फ़ॉर्मेट इतनी तेज़ी से और इतनी ज़्यादा लोकप्रियता हासिल कर लेगा। अपने 10 साल के दौरान आईपीएल टूर्नामेंट ने विश्व के कई युवा और हुनरमंद खिलाड़ियों को खोज निकाला है। आईपीएल में तजुर्बा हासिल करने के बाद कई खिलाड़ी ने विश्व स्तर पर कमाल दिखाया है। हर टीम के पास ज़्यादा से ज़्यादा 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का हक़ था, जिसमें से ज़्यादा से ज़्यादा 3 खिलाड़ी को सीधी रिटेन और ज़्यादा से ज़्यादा 3 को RTM के तहत किया जा सकता है। सीधे रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को फ़ैसला हो चुका है, लेकिन कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जो अब तक किसी टीम में बरक़रार नहीं रखे गए हैं। अब सभी को जनवरी के आख़िरी हफ़्ते का इंतज़ार है जब 27 और 28 तारीख़ को आईपीएल की नीलामी की जाएगी और कई खिलाड़ियों को ऊंचे दाम पर ख़रीदा जाएगा। नीलामी के दौरान कई पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं तो कई रिकॉर्ड बनने वाले हैं। यहां उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की गई है जिनको ख़रीदने के लिए बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ सकती है। इनकी अनुमानित क़ीमत भी पेश की जा रही है।

#5 राशिद ख़ान (अफ़ग़ानिस्तान)

अनुमानित क़ीमत : 6-8 करोड़ रुपये

एक अंजान सा दिखने वाला स्पिनर कब इतना मश्हूर हो जाएगा, शायद ही किसी को अंदाज़ा रहा होगा। पिछले आईपीएल सीज़न में राशिद ख़ान का सितारा जो चमका था, उसकी चमक आज तक बरक़रार है। वक़्त के साथ उनकी गेंदबाज़ी और धारदार होती जा रही है। बहुत कम लोग ही ये जानते है कि श्रीलंका के महान गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन ने राशिद को ट्रेन किया है। आईपीएल में उनका आग़ाज एक तूफ़ान की तरह हुआ था, और गेंदबाज़ी के मामले में वो काफ़ी किफ़ायती साबित हुए थे। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में वो एक केंद्र बिंदु हुआ करते थे, क्योंकि अपनी टीम को प्लेऑफ़ में पहुंचाने में उनका बड़ा योगदान था। राशिद ख़ान बल्ले से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं। चूंकि उन्होंने कई और टीम में शानदार प्रदर्शन किया है और साल 2017 उनके लिए ख़ासा कामयाब रहा है। ऐसे में अगर उन्हें ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा जाए तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

#4 क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया)

LYNN अनुमानित क़ीमत : 7-9 करोड़ रुपये

अगर गेंद को ज़ोर से और सटीक तरीक़े हिट करने की बात हो तो शायद क्रिस लिन का नाम ज़रूर जेहन में आता है। उनमें गेंद को बाउंड्री पर करने की क़ाबिलियत कूट-कूट कर भरी है। उन्होंने पिछले आईपीएल सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन बदकिस्मती से कंधे की चोट ने उनका सफ़र रोक दिया था। क्रिस लिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के ज़रिए विपक्षी गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाने में माहिर हैं। अपने खेल से वो अकसर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान देते हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिकों ने उन्हें रिटेन नहीं किया, ऐसे में वो नीलामी के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि लिन बहुत ही ऊंची क़ीमत पर ख़रीदे जा सकते हैं।

#3 कॉलिन मुनरो (न्यूज़ीलैंड)

MUNRO अनुमानित क़ीमत : 8-10 करोड़ रुपये

कभी वो मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते थे, लेकिन अब वो अपनिंग करते देखे जा सकते हैं। कॉलिन मुनरो ने ये साबित किया है कि वो न्यूज़ीलैंड के सबसे भरोसेमंद हिटर हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की बदौलत उनकी टीम को एक ठोस शुरुआत मिलती है। मुनरो पावरप्ले का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। कॉलिन मुनरो एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 शतक लगाए हैं। मुनरो ने पिछले कुछ वक़्त से अपने खेल में ज़बरदस्त सुधार लाया है। वो न सिर्फ़ एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं बल्कि एक बेतरीन फ़ील्डर भी हैं, इसके अलावा वो मिडियम फ़ास्ट बॉलिंग भी करना जानते हैं। इसी क़ाबीलियत को देखते हुए ये कहना ग़लत नहीं होगा कि वो सभी आईपीएल मालिकों की हॉट लिस्ट में होंगे।

#2 एविन लुईस (वेस्टइंडीज़)

LEWIS अनुमानित क़ीमत : 7-9 करोड़ रुपये

वेस्टइंडीज़ के एविन लुईस के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2 शतक है, वो इस फ़ॉर्मेट के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ हैं। अपनी बल्लेबाज़ी से वो विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते हैं। अटैक करना ही उनके खेल का अंदाज़ है, वो हर तरह के शॉट खेलने में माहिर हैं। जब वो अपने रंग में होती हैं तो गेंद को स्टेडिम पार भी पहुंचा देते हैं, वो विस्पोटक बल्लेबाज़ी के जरिए तेज़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। वेस्टइंडीज़ के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है। कैरिबियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। यही वजह है कि वो ऊंची क़ीमत में बिकने के ज़बरदस्त दावेदार बन गए हैं।

#1 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) STOKES

अनुमानित क़ीमत – 15-17 करोड़

बेन स्टोक्स विश्व क्रिकेट में क्या हैसियत रखते हैं ये बयान करने की ज़रूरत नहीं है। वो मौज़ूदा पीढ़ी के सबसे बेहतरीन हरफ़नमौला क्रिकेटर हैं। पिछले सीज़न में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट ने उन्हें 14.5 करोड़ की ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा था। उन्होंने पुणे के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का ख़िताब जीता। उन्होंने अपने शानदार खेल की बदौलत पुणे टीम को फ़ाइनल तक पहुंचाया। स्टोक्स ने ये साबित किया है कि उनको ऊंची क़ीमत पर ख़रीदे जाने का फ़ैसला बिलकुल सही था। बेन स्टोक्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने ऊंची क़ीमत में बिकने का दबाव झेलते हुए अपना बेस्ट दिया है। पिछले सीज़न में उन्हें ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है। कई बार बेहद दबाव में खेलते हुए स्टोक्स ने अकेले ख़ुद के दम पर राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम को मुश्किल से निकालते हुए जीत दिलाई है। ये तय है कि वो क़ीमत के मामले में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं क्योंकि हर टीम का मालिक उनको टॉप लिस्ट में ज़रूर रखेगा। नोट- हमने यहां उन खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की है जो ऊंची क़ीमत पर बिक सकते हैं। हमने जो यहां इन खिलाड़ियों की क़ीमत तय की है वो महज़ एक अनुमान है। जब आईपीएल 2018 की नीलामी की जाएगी तो चौंकाने वाले नतीजे भी सामने आ सकते हैं। लेखक- अनोश सुबावल्ला अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications