#1 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
बेन स्टोक्स विश्व क्रिकेट में क्या हैसियत रखते हैं ये बयान करने की ज़रूरत नहीं है। वो मौज़ूदा पीढ़ी के सबसे बेहतरीन हरफ़नमौला क्रिकेटर हैं। पिछले सीज़न में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट ने उन्हें 14.5 करोड़ की ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा था। उन्होंने पुणे के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का ख़िताब जीता। उन्होंने अपने शानदार खेल की बदौलत पुणे टीम को फ़ाइनल तक पहुंचाया। स्टोक्स ने ये साबित किया है कि उनको ऊंची क़ीमत पर ख़रीदे जाने का फ़ैसला बिलकुल सही था। बेन स्टोक्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने ऊंची क़ीमत में बिकने का दबाव झेलते हुए अपना बेस्ट दिया है। पिछले सीज़न में उन्हें ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है। कई बार बेहद दबाव में खेलते हुए स्टोक्स ने अकेले ख़ुद के दम पर राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम को मुश्किल से निकालते हुए जीत दिलाई है। ये तय है कि वो क़ीमत के मामले में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं क्योंकि हर टीम का मालिक उनको टॉप लिस्ट में ज़रूर रखेगा। नोट- हमने यहां उन खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की है जो ऊंची क़ीमत पर बिक सकते हैं। हमने जो यहां इन खिलाड़ियों की क़ीमत तय की है वो महज़ एक अनुमान है। जब आईपीएल 2018 की नीलामी की जाएगी तो चौंकाने वाले नतीजे भी सामने आ सकते हैं। लेखक- अनोश सुबावल्ला अनुवादक – शारिक़ुल होदा