राजस्थान के 18 वर्षीय लेग स्पिनर राहुल चाहर को आज आईपीएल 2018 की नीलामी के दूसरे दिन गत आईपीएल विजता मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ रूपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। यह युवा गेंदबाज पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम का हिस्सा था जिसके लिए खेलते हुए उन्हें 3 मैचों में 2 विकेट मिले। चाहर हाल में ही सम्पन्न हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान टीम की तरफ से खेलते हुए चार मैचों में 6 विकेट हासिल किये, साथ ही उन्होंने चारों मैचों में क्रमश 24, 28, 19 और 31 रन खर्च किये। स्पोर्ट्सकीड़ा ने मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे जाने के तुरंत बात राहुल चाहर से सम्पर्क किया और चाहर ने बताया कि हाल के उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें उम्मीद थी कि उनके ऊपर कम से कम एक करोड़ की बोली लग सकती है। चाहर ने कहा “हाल में समाप्त हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे शुरुआत के कुछ मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मुझे जैसे ही एकादश में जगह मिली मैंने कम रन देते हुए विकेट हासिल किये, इसलिए मुझे उम्मीद थी कि मेरी बोली एक करोड़ तक जाएगी क्योंकि आजकल लेग स्पिनर की मांग भी बहुत है।” भारतीय अंडर-19 टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल चाहर को न्यूज़ीलैंड में चल रहे विश्वकप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। यह पूछने पर कि विश्वकप की टीम में जगह नहीं मिलने पर आईपीएल की नीलामी उनके करियर के लिए कितना महत्वपूर्ण थी। चाहर ने कहा “सभी का ध्यान खींचने के लिए विश्वकप काफी अच्छा मंच है लेकिन मुझे वहां टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि, मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुछ मैचों में खेलने का मौका मिला और यह मैच टीवी पर लाइव भी आया इसी वजह से मैं अपने आप को साबित कर पाया।” सबसे अंत में चाहर ने विश्वकप की टीम में जगह नहीं मिलने पर कहा "इन सभी के बावजूद, विश्व कप में खेलना हर किसी का सपना है और मुझे इस बात का हमेशा अफ़सोस रहेगा”।