इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के मैचों के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। इस सत्र की शुरुआत 7 अप्रैल से मुंबई के वानखड़े स्टेडियम से होगी। पहला मैच 7 अप्रैल को रात 8 बजे गतविजेता मुंबई इंडियंस और 2 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जायेगा। इसके अलावा आईपीएल के समय में कोई भी फेरबदल नहीं किया गया है। पिछले 10 वर्षों की तरह भी इस साल मैचों का समय दिन के 4 बजे और 8 बजे ही रखा गया है। दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स XI पंजाब अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ मोहाली के मैदान पर 8 अप्रैल को 4 बजे से खेलेंगे। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी एक दूसरे के खिलाफ 8 अप्रैल को रात 8 बजे ही कोलकाता में अपना पहला मैच खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 अप्रैल को खेलेंगी। आईपीएल 2018 के प्लेऑफ मुकाबलों में पहला क्वालीफायर और फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 के मुकाबलों के स्थानों का अभी चयन नहीं किया गया है। आईपीएल का पूरा कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें