इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में एक ही उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा जबकि पिछले साल आईपीएल 2017 में सभी 8 टीमों के घरेलू मैदान पर अलग-अलग उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था। इसके लिए इस बार बीसीसीआई ने 50 करोड़ का बजट आवंटित किया है जो पिछले साल 30 करोड़ ही थी और इसे सभी टीमों में बराबर बांटा गया था। आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल को हो रही है जबकि उद्घाटन समारोह उससे एक दिन पहले यानि 6 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। आईपीएल का पहला मैच गत विजेता मुंबई खेलेगी लेकिन अभी उसके विपक्षी टीम का एलान नहीं किया गया है। पिछले साल आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने सभी 8 टीमों को उद्घाटन समारोह के लिए बराबर-बराबर 3.5 करोड़ रूपये दिए थे। हालांकि, इस साल बजट में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है और अब यह 50 करोड़ रूपये कर दिया गया है। सिर्फ एक ही आयोजन का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय दर्शकों का ध्यान खींचने को ध्यान में रख कर किया गया है क्योंकि अलग-अलग छोटे-छोटे आयोजन पर दर्शक ज्यादा ध्यान नहीं देते। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया “आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने बजट को बढ़ाकर 50 करोड़ कर दिया है। बीसीसीआई सोचती है कि अगर इस आयोजन को बड़ा बनाना है तो विश्व के बेहतरीन कलाकारों को बुलाना पड़ेगा और इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च होंगे। इसी वजह से सभी टीमों के घरेलू मैदान पर होने वाले आयोजन को खत्म करने का फैसला लिया गया”। आईपीएल के पहले मैच का आयोजन 7 अप्रैल को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर 27 मई को खेला जायेगा। इस बार मैचों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी जबकि अगर दिन में दो मैच हैं तो पहला मैच 5:30 बजे शाम से खेला जायेगा। उससे पहले 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी।