2018 मेरा साल होने जा रहा है: अंजिक्य रहाणे

भारतीय टीम के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने कहा है कि साल 2018 में वो शानदार प्रदर्शन करेंगे और ये साल उनके नाम रहेगा। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं 2018 में बेहतरीन प्रदर्शन करुंगा और उसे एक यादगार साल बनाउंगा। अभी मेरा पूरा ध्यान दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रहाणे ने कहा कि मेरा दिल और दिमाग पूरी तरह कह रहा है कि 2018 मेरा साल होने जा रहा है। मुझे इस बात का पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट हो या जीवन मैं हमेशा वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं। अगला साल काफी चुनौतीपूर्ण होगा इसलिए अभी मेरा पूरा ध्यान दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। वहां पर अच्छा प्रदर्शन करना मेरी पहली प्राथमिकता है। रहाणे ने कहा कि हर दिन नया होता है और हर एक मैच अलग होता है। गौरतलब है साल 2017 अंजिक्य रहाणे के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। 11 टेस्ट मैचों में 34.62 की औसत से वो मात्र 554 रन ही बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से महज एक शतक और तीन अर्धशतक निकले। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में वो 5 पारियों में 3.40 की औसत से महज 17 रन ही बना सके। वहीं सीमित ओवरों की सीरीज में भी उन्हें नियमित जगह नहीं मिली। हालांकि अगर रहाणे के करियर के देखें तो विदेशों में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने जहां घरेलू मैदान पर रन बनाए हैं तो वहीं रहाणे का बल्ला विदेशी सरजमीं पर खूब बोला है। भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर 17 टेस्ट मैचों में रहाणे ने 54.66 की औसत से 1312 रन बनाए हैं। जबकि एशिया में 26 टेस्ट मैचों में 37.85 की औसत से उनके नाम 1514 रन हैं। भारतीय टीम को 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। ऐसे में रहाणे के बल्ले से रन निकलने की उम्मीद है। उनका कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता और असफलता लगी रहती है। हर एक मैच से कुछ ना कुछ सीख मिलती है और एक अच्छी पारी के बाद सब कुछ सही हो जाता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications