11 जुलाई से शुरु होने वाले तमिलनाडु प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है। 8 टीमों ने कुल मिलाकर 128 खिलाड़ियों का चयन किया। इसमें कई सारे अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटर शामिल हैं। दिनेश कार्तिक को कारईकुडी कालई ने अपनी टीम में चुना, जबकि युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टूटी पैट्रियट्स ने खरीदा। विजय शंकर को चेपॉक सुपर गिलीज ने अपनी टीम में शामिल किया। आइए जानते हैं पूरी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट: टूटी पैट्रियट्स: वॉशिंगटन सुंदर, कौशिक गांधी, साईं किशोर आर आर सतीश, अतिसाईंराज डेविडसन वी, अक्षय श्रीनिवास, मलोलान रंगराजन, असिथ राजीव, यू सुशील, दिनेश एस, अभिषेक एस, वेंकटेश ए, निदिश एस, आर जेसुराज, एस बोपालन, एस शुभम मेहता (रिटेन खिलाड़ी: आनंद सुब्रमण्यम, आकाश सुमरा और गणेश मूर्ति) चेपॉक सुपर गिलीज: विजय शंकर, गोपीनाथ केएस, मुरुगन अश्विन, हरीश कुमार, गंगा श्रीधर राजू, सन्नी कुमार सिंह, समरुध भट्ट, अरुण कुमार वी, विशाल, राहुल, सिद्धार्थ, अरुण, आरिफ, एमके शिवकुमार, मानव प्रकाश, बी साईं सुदर्शन (रिटेन खिलाड़ी: एस कार्तिक, यू शशिदेव और आरके एलेक्जेंडर ) लाइका कोवाई किंग्स: एंथोनी दास, टी नटराजन, अभिनव मुकुंद, विग्नेश कृष्णमूर्ति, मसूद शाहरुख खान, अकील श्रीनाथ, सुरेश कुमार, जे मिथुन, सुरेश बाबू, सुमंत जैन, राजेश एमपी, अश्विन वेंकटरमन, एम राजा, आर सत्यनारायण, मोहम्मद अदनान खान, एस मनिकंदन (रिटेन खिलाड़ी: रोहित रविकुमार, प्रदोष रंजन पॉल और एस अजीत राम) सिचम मदुरै पैंथर्स: वरुण सीवी, अभिषेक तंवर, राहिल शाह, थलाइवान सर्गुनम, जगदीशन कौशिक, आर एस जगन्नाथ, एस नीलेश, डी रोहित, एसपी नाथन, तुषार राहेजा, किरण आकाश, लोकेश राज, एसएस कर्णवर, विक्रम जांगिड़, एम एस प्रमोठ, पीएस शिवरामकृष्णन (रिटेन खिलाड़ी: केबी अरुण कार्तिक, शिजित चंद्रन और आर कार्तिकेयन) त्रिची वॉरियर्स: सोनू यादव, एम एस संजय, मुरली विजय, सी गणपति, सुरेश कुमार, वसंथ सर्वनन, एस अरविंद, एम लक्ष्मीनारायण, एल विग्नेश, डीटी चंद्रशेखर, क्रिस्ट अश्विन, मणि भाती, श्रवण कुमार, एएस गोविंद राजन, आर एस तिलक और वी आकाश: (रिटेन खिलाड़ी: वी इंद्रजीत, भारत शंकर और के विग्नेश) कांची वीरंस: एस लोकेश्वर, विशाल वैद्य, आर औसिक श्रीनिवास, शिवा सुब्रमण्यम, यू मुकिलेश, सुनील साम, एस अरुण, दीबन लिंगेश, फ्रांसिस रॉकिन्स, एस सिद्धार्थ, आर दिवाकर, मोकित हरिहरन, एस चंद्रशेखर, एस आश्वथ, यू विशाल, सी श्रीराम (रिटेन खिलाड़ी: बाबा अपराजित) डिंडीगुल ड्रैगन्स: एन एस चतुर्वेद, सी निशांत हरि, सीता राम अनिरुद्ध, एम मोहम्मद, आर रोहित, आदित्य अरुण, एम अभिनव, त्रिलोक नाग, याझ अरुण मोहजी, एम सुजेंद्रम, जे कौशिक, एन रामाकृष्णन, आरए अरविंद, निवेथन राधाकृष्णन, वरुण टोटरी (रिटेन खिलाड़ी: आर अश्विन, एन जगदीशन और आर विवेक) आईड्रीम कारईकुडी कालई: दिनेश कार्तिक, एस अनिरुद्ध, यो महेश, आर केविन, एल सूर्यप प्रकाश, लक्ष्मण, आदित्य वी, एस किशन कुमार, राधाकृष्णन, मान के बाफना, आश्वथ मुकन्थन, एस स्वामीनाथन, टी अजित कुुमार, एस गणेण, आर श्रीनिवासन, पी मुरुगेश (रिटेन खिलाड़ी: आर राजकुमार, एम शाहजहां और एस मोहन प्रसाध) गौरतलब है तमिलनाडु प्रीमियर लीग के अब तक 2 सीजन हो चुके हैं जो कि काफी सफल रहे हैं। हर बार लीग से कई सारे उभरते हुए युवा खिलाड़ी निकलकर सामने आए हैं। टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों ने टीएनपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला। वाशिंगटन सुंदर तो भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने से युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं। वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में केकेआर की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी और पूरी प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रही थी। निश्चित तौर पर उनके अनुभव का लाभ टीम के बाकी खिलाड़ियों को मिलेगा। वहीं विजय शंकर ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने कई मैचो में धमाकेदार पारियां खेली। वाशिंगटन सुंदर के पास मौका है कि वो आईपीएल के फ्लॉप प्रदर्शन को छोड़कर यहां पर अच्छा प्रदर्शन करें।