आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2018 का कार्यक्रम हुआ घोषित, भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से

अंडर 19 टीमों का 2018 में होने वाले विश्वकप कार्यक्रम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। 22 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 13 जनवरी से होगा और इसके लिए चार स्थान निर्धारित किये गए हैं। क्राइस्टचर्च, क्वींसटाउन, टौरंगा, वांगारेई इन चार जगहों पर टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। पहले दिन ग्रुप 'A' में डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज का मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड से टौरंगा के बै ओवल में होगा। इसके अलावा पाकिस्तान का मैच अफगानिस्तान से और जिम्बाब्वे का पापुआ न्यू गिनी और बांग्लादेश का मैच नामीबिया से होना है। 16 टीमों के इस टूर्नामेंट में 10 टीमें टेस्ट खेलने वाली हैं, उन्हें सीधा प्रवेश दिया गया है। टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में चार टीमें होंगी। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर लीग में जाएगी, वहीँ बची हुई 8 टीमें प्लेट चैंपियंसशिप खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 3 फरवरी को टौरंगा में खेला जाएगा और 29 तथा 30 जनवरी को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। प्लेट चैंपियनशिप के मुकाबले भी चलते रहेंगे लेकिन फाइनल के साथ ही समाप्त हो जाएंगे। आईसीसी ने यह भी कहा है की 44 मैचों में सिर्फ 20 का ही टीवी पर प्रसारण किया जाएगा। यह भी अभी सुनिश्चित नहीं हुआ है कि भारत के मैच टीवी पर आएँगे या नहीं। भारतीय टीम अपना पहला मैच 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 16 जनवरी को न्यू पापुआ गिनी और 19 जनवरी को टीम इंडिया का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा। सभी मैच टौरंगा में होने हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीमों के अभ्यास मैच भी होंगे, जो 8 से 11 जनवरी के बीच खेले जाएंगे। ग्रुप ए: वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, केन्या ग्रुप बी: भारत, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, न्यू पापुआ गिनी ग्रुप सी: बांग्लादेश, इंग्लैंड, नामीबिया, कनाडा ग्रुप डी: श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, आयरलैंड भारतीय टीम के मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है

Ad
स्थान दिन विपक्षी टीम
टौरंगा 14 जनवरी ऑस्ट्रेलिया
टौरंगा 16 जनवरी न्यू पापुआ गिनी
टौरंगा 19 जनवरी जिम्बाब्वे
आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2018 का पूरा कार्यक्रम आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications