इस टीम में भारत से 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से एक
Advertisement
क्रिकेट के मैदान में अंडर-19 विश्व कप एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जहां युवा अपने खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया और आखिर में भारतीय क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड चौथी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया।
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 47.2 ओवर में 216 रनों के स्कोर पर ही समेट कर रख दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने आसानी से 38.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और खिताब पर कब्जा जमा लिया।
इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता लेकिन इस टूर्नामेंट से कुछ ही खिलाड़ी आखिरी ग्याराह में जगह बना पाने में कामयाब हो पाए।
आइए अंडर 19 वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग-XI पर डालते हैं एक नजर:
राचीन रवींद्र (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज राचीन रवींद्र ने अंडर 19 विश्व कप में जमकर रन बनाए। साथ ही अपने बल्ले के अलावा उन्होंने अपने गेंदबाजी से भी जलवा बिखेरा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 6 पारियों में खेलते हुए 38.83 की औसत और करीब 90 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए।
इसके साथ ही इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए विकेट टेकिंग गेंदबाजी भी की। इस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट हासिल किए। अंडर 19 विश्व कप 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राचीन चौथे पायदान पर रहे। इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 32 रन पर 4 विकेट रहा।
पृथ्वी शॉ, कप्तान (भारत)
भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ही अंडर 19 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया है। भारतीय टीम को अंडर 19 का खिताब जिताने के साथ ही शॉ ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। शॉ हमारी प्लेइंग-XI में एक सलामी बल्लेबाज और कप्तान होंगे।
पृथ्वी शॉ ने अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में पांच पारियां खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने 65.25 की औसत से 261 रन बनाए। हर मैच में शॉ अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने की बात जरूर ध्यान में रखते थे। अंडर 19 टूर्नामेंट में खेली गई पांच पारियों में शॉ ने 94, 57*, 40, 41 और 29 रन बनाए।
शुबमन गिल (भारत)
Advertisement
भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्डकप में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज शुबमन गिल निश्चित रूप से स्टार बनने जा रहे हैं। अंडर 19 विश्व कप में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से शुभमन गिल ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार 124 की औसत और 112.38 की स्ट्राइक रेट से पांच पारियों में 372 रन ठोक डाले।
जिम्बाब्वे के खिलाफ 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने लाजवाब बल्लेबाजी पेश की और टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 90 रन बना डाले। इस टूर्नामेंट में ये उनका बेस्ट स्कोर भी रहा।