रेनार्ड वैन टोंडर (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रेनार्ड वैन टोंडर इस अंडर 19 विश्व कप में टीम की जान थे। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम को कई बार बुरी परिस्थितियों से भी बचाया। टोंडर ने 6 पारियों में 69.6 की औसत से 348 रन बनाए और गंभीर हालातों में भी उन्होंने अपनी स्ट्राइक रेट को कभी नीचे नहीं गिरने दिया। इस टूर्नामेंट में उनका स्कोर रेट प्रति 100 गेंदों पर 94.31 रहा, जिसके कारण उन्होंने साउथ अफ्रीका को जल्दी रन स्कोर करने में मदद की।
फिन एलेन, विकेटकीपर (न्यूजीलैंड)
कीवी विकेटकीपर फिन एलेन ने इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने विंडीज के खिलाफ ओपनिंग मैच में शतक लगाकर अंडर 19 विश्व कप 2019 की शुरुआत की थी। स्टंप के पीछे एलेन का प्रदर्शन जबरदस्त था, जिसके कारण एलेन हमारी टीम में विकेटकीपर के लिए एक स्वाभाविक विकल्प के तौर पर सामने आए। एलेन ने अंडर 19 विश्व कप 2018 में 67.6 की औसत से 338 रन बनाए, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट शानदार 120 रही। 18 वर्षीय एलेन की स्टंप के पीछे की चुस्ती और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के चलते हुए उन्हें इस प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाई है।
एलिक अथांजे (वेस्टइंडीज)
विंडीज की अंडर 19 टीम में एलिक अथांजे ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए बहुत तेजी से रन बटोरे हैं। अंडर 19 विश्व कप में एलिक अथांजे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने छह पारियों में 104.5 की औसत और 95 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में 19 वर्षीय एलिक अथांजे ने दो शतक लगाने में भी सफलता हासिल की है। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 116 रन रहा, जो कि केन्या के खिलाफ उन्होंने लगाया। एलिक अथांजे का स्ट्राइक को रोटेट करते रहना और तेजी से रन बटोरने की कला ही उन्होंने सबसे अलग बनाती है। इसके अलावा एलिक अथांजे ने गेंदबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट में तीन विकेट अपने नाम किए।