अनुकूल रॉय (भारत)
भारतीय स्पिनर अनुकूल रॉय ने अपनी धीमी बाएं हाथ की गेंदबाजी से पूरे टूर्नामेंट में विरोधी बल्लेबाजों की नाम में दम करके रखा। अंडर 19 विश्व कप 2018 में अनुकूल रॉय सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे। अनुकूल रॉय ने इस टूर्नामेंट में 6 पारियों में 14 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 3.84 की रही। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 वर्षीय अनुकूल रॉय ने पांच विकेट हासिल किए। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अनुकूल रॉय ने अपना प्रदर्शन दिखाया और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम के लिए रन बटोरे।
कैस अहमद (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के लेग ब्रेक गेंदबाज कैस अहमद इस टूर्नामेंट की खोज रहे। उन्होंने पांच पारियों में टीम के लिए 14 विकेट हासिल किए। अपने टूर्नामेंट का आगाज करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में तीन विकेट हासिल किए। इसके बाद के मैचों में भी कैस अहमद का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। क्वार्टर फाइनल में अपनी गेंदबाजी के दम पर उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को तहस नहस करके रख दिया और सेमीफाइनल में टीम की जगह पक्की करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3.84 की अपनी शानदार इकॉनमी रेट से विपक्षी टीमों पर दबाव बनाए रखा।