कमलेश नागरकोटी (भारत)
तेज गेंदबाज के रूप में भारत की ओर से कमलेश नागरकोटी एक सनसनी के तौर पर सामने आए हैं। कमलेश नागरकोटी ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अंडर 19 विश्व कप में कमलेश नागरकोटी ने 6 पारियों में 9 विकेट हासिल किए हैं लेकिन अपनी रफ्तार के दम पर वे लोगों के दिल और दिमाग पर छा चुके हैं। कमलेश नागरकोटी नई गेंद के साथ प्रभावशाली गेंदबाजी करने में माहिर हैं और आखिरी ओवर में यॉर्कर गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता भी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा बांग्लादेश के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट रहा है। 18 वर्षीय नागरकोटी की इकॉनमी रेट 6 पारियों में 3.48 की रही है।
फैसल जामखंडी (कनाडा)
कनाडा के तेज गेंदबाज फैसल जामखंडी ने भी अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान करके रखा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 पारियों में 14 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वो अपनी टीम का भी एक महत्वपूर्ण अंग थे। उनकी इकॉनमी रेट 6.76 की रही, जब मैच में टीम के दूसरे खिलाड़ी विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे होते तो फैसल बल्लेबाजों का विकेट ले रहे होते।
शाहीन शाह आफरीदी (पाकिस्तान)
पाकिस्तान तेज गेंदबाजों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। पाकिस्तान के मिचेल स्टार्क के रूप में पहचाने जाने वाले शाहीन शाह आफरीदी भी पाकिस्तान की एक नई खोज है। शाहीन आफरीदी ने अंडर 19 विश्व कप में तेज गेंदबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और पैवेलियन भेजते चले गए। इस टूर्नामेंट में शाहीन ने 5 पारियों में 12 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 14 और इकॉनमी रेट 3.61 की रही। शाहीन निश्चित तौर पर पाकिस्तान के लिए भविष्य की संभावना को पूरा करने की काबिलियत रखते हैं।
इन खिलाड़ियों के अलावा जिन अन्य नामों पर विचार किया गया वे हैं-
आकाश गिल (कनाडा) केगन सिमंस (वेस्टइंडीज) जैकोब भूला (न्यूजीलैंड) शिवम मावी (भारत) लेखक: शिव धवन अनुवादक: हिमांशु कोठारी