#2 एश्टन टर्नर (राजस्थान रॉयल्स)
26 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया मूल के एश्टन टर्नर एक काफी अच्छे ऑल राउंडर बल्लेबाज हैं, जो अच्छी ऑफ स्पिन भी कर लेते है। एश्टन टर्नर ऑस्ट्रेलिया में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से खेलते हैं। एश्टन टर्नर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान 2017 में किया था। किंतु उन्हें इस सीरीज में ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया गया, और उन्होंने 3 विकेट लिए। बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए एश्टन टर्नर ने पर्थ स्कॉरचर्स टीम की ओर से 14 मुकाबलों में 378 रन बनाए।
एश्टन टर्नर को आईपीएल ऑक्शन में 50 लाख रुपए देकर राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खरीदा गया। जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एश्टन टर्नर के लिए राजस्थान रॉयल्स में टॉप विदेशी खिलाड़ियों के होते हुए अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल होने वाला है।