#1 शिमरोन हेटमायर (रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु)
वेस्टइंडीज के 22 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। शिमरोन हेटमायर को 2018 में आईसीसी ने पुरूष क्रिकेटरों में टॉप 5 ब्रेकआउट स्टारस में से एक बताया था। शिमरोन हेटमायर वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम के कप्तान थे, जब 2016 में इस टीम ने वर्ल्ड कप जीता था।
शिमरोन हेटेमायर ने दिसंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबलों में डेब्यू किया था। जिसके 1 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में भी उन्होंने अपना डेब्यू कर लिया। शिमरोन हेटमायर ने 25 वनडे मुकाबलों में 40 की औसत से रन बनायें, जिसमें चार शतक और 2 अर्धशतक सम्मिलित हैं।
2018 में शिमरोन हेटमायर, कैरेबियन प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले सर्वाधिक युवा बल्लेबाज बने। इस सीजन आईपीएल में उन्हें 4.2 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की ओर से खरीदा गया। जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को पहली बार आईपीएल खिताब जीतने में मदद करेंगे।