अगले साल इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईसीसी विश्वकप के बाद एशेज सीरीज खेली जाएगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तारीख और मैदानों की घोषणा की गई है। अगले साल इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भी जाएगी लेकिन अभी सिर्फ पुरुष एशेज का कार्यक्रम ही घोषित हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बात सबसे अच्छी यह है कि अगले साल वे विश्वकप के मैच भी इंग्लैंड के अलग-अलग मैदानों पर खेलेंगे और खुद को परिस्थितियों में ढालने का मौका उनके पास रहेगा। पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमों के पास एक सप्ताह आराम करने का वक्त होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने घर से बाहर एशेज सीरीज 2001 में स्टीव वॉ की कप्तानी में 2001 के दौरान जीती थी। इसके बाद उन्हें सफलता नहीं मिली है। उन्हें 2005 में 2-1 से हार मिली। इसके बाद 2009, 2013 और 2015 में भी यही सिलसिला जारी रहा। इस समय के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 20 टेस्ट मुकाबलों में से सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है।
अगले साल होने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इनमें 4 भारत के खिलाफ, 2 पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में और 2 घरेलू जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले शामिल हैं। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर अभी बॉल टैम्परिंग मामले पर बैन झेल रहे हैं लेकिन तक वे टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के एशेज 2019 दौरे का कार्यक्रम
पहला टेस्ट मैच: 1 अगस्त से 5 अगस्त 2019, बर्मिंघम
दूसरा टेस्ट मैच: 14 अगस्त से 18 अगस्त 2019, लॉर्ड्स, लंदन
तीसरा टेस्ट मैच: 22 अगस्त से 26 अगस्त 2019, हेडिंग्ले, लीड्स
चौथा टेस्ट मैच: 4 सितम्बर से 8 सितम्बर 2019, ऑल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट मैच: 12 सितम्बर से 16 सितम्बर 2019, द ओवल, लंदन