2019 विश्व कप की 10 टीमें तय, नौ नियमित टेस्ट देशों के साथ नई टेस्ट देश अफगानिस्तान शामिल

विश्व कप 2019 के लिए आख़िरकार सभी 10 टीमें तय हो गई हैं। 30 सितम्बर 2017 की आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग के अनुसार मेजबान इंग्लैंड के साथ टॉप सात टीमों ने अगले साल 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया था और बची हुई दो टीमों का फैसला ज़िम्बाब्वे में खेली जा रही आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर से हुआ। विश्व कप क्वालीफ़ायर में 10 टीमों के बीच दो स्थानों के लिए मुकाबला था और दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज के साथ नई टेस्ट टीम अफगानिस्तान ने बची हुई आठ टीमों को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। रैंकिंग के मुताबिक इंग्लैंड के साथ मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, उप-विजेता न्यूजीलैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए सितम्बर 2017 में ही क्वालीफाई कर लिया था और अब संयोग से अगले दो स्थानों पर कब्ज़ा रैंकिंग में नौवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज और 10वें स्थान पर मौजूद अफगानिस्तान ने किया। इस तरह से आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग की टॉप 10 टीमें ही अगले साल विश्व कप में हिस्सा लेंगी। क्वालीफ़ायर में ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दोनों ही टीमें अभाग्यशाली रही कि विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। इन दोनों टीमों के अलावा आयरलैंड भी विश्व कप का टिकट हासिल नहीं कर पाई। गौरतलब है कि 1983 के बाद 36 सालों में पहली ज़िम्बाब्वे की टीम पहली बार विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी। इसके अलावा 2007 के बाद पहली बार आयरलैंड की टीम भी विश्व कप से बाहर हुई है। वहीं 2015 के बाद 2019 में अफगानिस्तान अपना लगातार दूसरा विश्व कप खेलेगी। 2019 विश्व कप में सभी 10 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी और इसमें से टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग के मुताबिक टीमों की मौजूदा स्थिति:

स्थान टीम मैच अंक रेटिंग
1 भारत 62 7595 123
2 दक्षिण अफ्रीका 59 6912 117
3 इंग्लैंड 64 7496 117
4 न्यूजीलैंड 62 7081 114
5 ऑस्ट्रेलिया 57 6376 112
6 पाकिस्तान 51 4875 96
7 बांग्लादेश 39 3518 90
8 श्रीलंका 72 6063 84
9 वेस्टइंडीज 46 3460 75
10 अफगानिस्तान 40 2228 56
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications