2022 ICC Men's T20 World Cup Global Qualifier B का आयोजन 11 से 17 जुलाई तक ज़िम्बाब्वे में होगा। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बची हुई दो टीमों का फैसला इसी टूर्नामेंट से होगा। आठ टीमों के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।
आठ टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मेजबान ज़िम्बाब्वे के साथ यूएसए, सिंगापुर और जर्सी की टीमें शामिल है, वहीं ग्रुप बी में नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, हांगकांग और यूगांडा की टीमें हैं। टूर्नामेंट में 20 मैच खेले जाएंगे और सभी मैच बुलावायो में होंगे।
2022 टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर बी का पूरा शेड्यूल
11 जुलाई
ज़िम्बाब्वे vs सिंगापुर
जर्सी vs यूएसए
नीदरलैंड्स vs पापुआ न्यू गिनी
हांगकांग vs यूगांडा
12 जुलाई
ज़िम्बाब्वे vs जर्सी
सिंगापुर vs यूएसए
नीदरलैंड्स vs हांगकांग
पापुआ न्यू गिनी vs यूगांडा
14 जुलाई
ज़िम्बाब्वे vs यूएसए
जर्सी vs सिंगापुर
नीदरलैंड्स vs यूगांडा
पापुआ न्यू गिनी vs हांगकांग
15 जुलाई
पहला एवं दूसरा सेमीफाइनल
पांचवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल
17 जुलाई
पांचवें स्थान के लिए मुकाबला
सातवें स्थान के लिए मुकाबला
फाइनल
ग्लोबल क्वालीफ़ायर बी की विजेता टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड में ग्रुप बी का हिस्सा बनेगी, जिसमें पहले से वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और आयरलैंड शामिल हैं। ग्लोबल क्वालीफ़ायर बी की उप-विजेता टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड में ग्रुप ए का हिस्सा बनेगी, जिसमें पहले श्रीलंका, नामीबिया और यूएई मौजूद हैं। दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेगी।
सुपर 12 के ग्रुप 1 में फ़िलहाल गत विजेता ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम हैं। ग्रुप 2 में भारत के साथ पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम मौजूद है।