एशिया कप 2023 के क्वालीफ़ायर का एक टूर्नामेंट खत्म, सऊदी अरब की टीम ने चौंकाया

2023 ACC Men
2023 ACC Men's Challenger Cup - Saudi Arab

एशिया कप 2023 (Asia Cup) का आयोजन सितम्बर 2023 में होगा और टूर्नामेंट के छठी टीम के फैसले के लिए क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट शुरू हो चुके हैं। 24 फरवरी से 5 मार्च तक थाईलैंड में ACC Men's Challenger Cup का आयोजन हुआ, जिसके फाइनल में सऊदी अरब ने बहरीन को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता। सऊदी अरब और बहरीन ने अप्रैल-मई में नेपाल में होने वाले ACC Men's Premier Cup के लिए क्वालीफाई किया, जिसकी विजेता टीम एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

ग्रुप ए में बहरीन ने तीन मैचों में तीन जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बहरीन ने भूटान को 7 विकेट, मालदीव्स को 292 रन और ईरान को 10 विकेट से हराया। ग्रुप ए में भूटान की टीम 1 जीत और बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रही और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ग्रुप बी में सऊदी अरब ने तीन मैचों में तीन जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सऊदी अरब ने इंडोनेशिया को 8 विकेट, मेजबान थाईलैंड को 9 विकेट और म्यांमार को 327 रन से हराया। ग्रुप बी में थाईलैंड की टीम दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में सऊदी अरब ने भूटान को 9 विकेट और बहरीन ने थाईलैंड को 78 रन से हराया। फाइनल में सऊदी अरब ने बहरीन को सिर्फ 26 रनों पर ऑल आउट किया और एकतरफा जीत हासिल की।

टूर्नामेंट में इंडोनेशिया के पद्माकर सुर्वे ने सबसे ज्यादा 199 रन बनाये, वहीं सऊदी अरब के इश्तियाक़ अहमद ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए। पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बहरीन के शाहबाज़ बदर (178 vs मालदीव्स) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड थाईलैंड के नोफ़ोन सेनामोन्ट्री (5/13 vs इंडोनेशिया) के नाम रहा।

24 अप्रैल से 8 मई तक खेले जाने वाले ACC Men's Premier Cup में कुल मिलाकर 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

Edited by Prashant