टी20 वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम घोषित, भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा

भारतीय टीम का पहला ही मैच पाकिस्तान से होना है
भारतीय टीम का पहला ही मैच पाकिस्तान से होना है

अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसमें क्वालीफायर मैचों के बाद बांग्लादेश और आयरलैंड ने अंतिम दो स्थानों पर कब्जा जमाया है। 10 टीमों वाला यह वर्ल्ड कप अगले साल फरवरी में खेला जाएगा।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आठवां संस्करण 10 फरवरी 2023 को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका के खिलाफ मैच से शुरू होगा। केपटाउन में खेले जाने वाले नॉकआउट मैचों के साथ केप टाउन, पार्ल और गकेबेरा टूर्नामेंट में मैचों की मेजबानी करेंगे। फाइनल मुकाबला 26 फरवरी 2023 को खेला जाएगा। बारिश जैसी समस्या के कारण खेल नहीं हो पाता है, तो अगला दिन रिजर्व रहेगा।

टूर्नामेंट के लिए ग्रुप 1 और ग्रुप 2 रखे गए हैं। हर ग्रुप में पांच टीमों को रखा गया है। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश को रखा गया है। वहीँ दूसरे ग्रुप में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमों को शामिल किया गया है।

ग्रुप चरण में हर टीम अन्य चार टीमों के साथ मुकाबले खेलेगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। वहां से फाइनल का सफर तय होगा। इसका सीधा अर्थ है कि ग्रुप चरण के बाद नॉक आउट मुकाबले खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 10 फरवरी को मुकाबला होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच 12 फरवरी को मुकाबला खेला जाना है। हर किसी क्रिकेट फैन की नज़र इस मुकाबले पर जरुर रहेगी।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम

10 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका, केपटाउन

11 फरवरी, वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, पार्ल

11 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, पार्ल

12 फरवरी, भारत vs पाकिस्तान, केपटाउन

12 फरवरी, बांग्लादेश vs श्रीलंका, केपटाउन

13 फरवरी, आयरलैंड vs इंग्लैंड, पार्ल

13 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड, पार्ल

14 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश, गकेबेरहा

15 फरवरी, वेस्टइंडीज vs भारत, केपटाउन

15 फरवरी, पाकिस्तान vs आयरलैंड, केपटाउन

16 फरवरी, श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया, गकेबेरहा

17 फरवरी, न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश, केपटाउन

17 फरवरी, वेस्टइंडीज vs आयरलैंड, केपटाउन

18 फरवरी, इंग्लैंड vs भारत, गकेबेरहा

18 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, गकेबेरहा

19 फरवरी, पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, पार्ल

19 फरवरी, न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, पार्ल

20 फरवरी, आयरलैंड vs भारत, गकेबेरहा

21 फरवरी, इंग्लैंड vs पाकिस्तान, केपटाउन

21 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश, केपटाउन

23 फरवरी, सेमी-फाइनल 1, केपटाउन

24 फरवरी, रिजर्व डे, केपटाउन

24 फरवरी, सेमी-फाइनल 2, केपटाउन

25 फरवरी, रिजर्व डे, केपटाउन

26 फरवरी, फाइनल, केपटाउन

27 फरवरी, रिजर्व डे, केपटाउन

Quick Links