एशियाई टीमों के बीच खेली गई धमाकेदार टी20 सीरीज, क्वालीफ़ायर टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन से सबको चौंकाया

Photo - Saudi Arabia Cricket Team
Photo - Saudi Arabia Cricket Team

थाईलैंड में 27 जनवरी से 11 फरवरी तक 2024 ACC Men's Challenger Cup का आयोजन किया गया, जिसके फाइनल में सऊदी अरब ने कंबोडिया को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। फाइनल में पहुंचते ही सऊदी अरब और कंबोडिया ने 2024 ACC Men's Premier Cup के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें सिंगापुर ने तीसरा, जापान ने चौथा, मेजबान थाईलैंड ने पांचवां, इंडोनेशिया ने छठा, मालदीव्स ने सातवाँ, भूटान ने आठवां, चीन ने नौवां और म्यांमार ने आखिरी स्थान हासिल किया।

27 से 30 जनवरी तक टूर्नामेंट का क्वालीफ़ायर स्टेज खेला गया, जिसमें कंबोडिया ने चीन और म्यांमार को हराकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। नौवें स्थान के मुकाबले में चीन ने म्यांमार को 47 रनों से हराया।

ग्रुप स्टेज में सऊदी अरब ने 3 मैचों में 3 जीत और कंबोडिया ने 3 मैचों में 2 जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप ए में इंडोनेशिया की टीम 3 मैचों में एक जीत के साथ तीसरे और भूटान की टीम 3 मैचों में बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही। ग्रुप बी में सिंगापुर और जापान ने 3 मैचों में 2 जीत और बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं थाईलैंड की टीम ने भी 3 मैचों में 2 जीत हासिल की, लेकिन नेट रन रेट के कारण पीछे रह गये और तीसरे स्थान पर रहे। मालदीव्स की टीम 3 मैचों में बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।

सेमीफाइनल में सऊदी अरब ने जापान को 10 विकेट और कंबोडिया ने सिंगापुर को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सातवें स्थान के मुकाबले में मालदीव्स ने भूटान को 32 रन और पांचवें स्थान के मुकाबले में थाईलैंड ने इंडोनेशिया को 7 विकेट से हराया। तीसरे स्थान के प्लेऑफ में सिंगापुर ने जापान को 8 विकेट से हराया।

फाइनल में कंबोडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 147/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सऊदी अरब ने 17.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सऊदी अरब के हिशाम शेख (2/25 एवं 41 गेंद 47*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।

कंबोडिया के कप्तान लुकमान बट्ट को सबसे ज्यादा 245 रन बनाने के अलावा 6 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। गेंदबाजी में कंबोडिया के शरवन गोडारा और उत्कर्ष जैन ने सबसे ज्यादा 12-12 विकेट लिए।

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now