2027 वनडे वर्ल्ड कप का क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट शुरू, प्लेऑफ से 4 टीमों ने चैलेंज लीग में किया प्रवेश 

       Photo - Kuwait Cricket Team
Photo - Kuwait Cricket Team

2024 ICC Cricket World Cup Challenge League Play-off का आयोजन 22 फरवरी से 3 मार्च तक मलेशिया में हुआ, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। मेजबान मलेशिया के अलावा कुवैत, इटली, बहरीन, तंज़ानिया, वानातू, बरमूडा और सऊदी अरब की टीम इस टूर्नामेंट में शामिल थी। इस टूर्नामेंट की टॉप 4 टीम ने 2023–2026 ICC Cricket World Cup Challenge League के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें कुल मिलाकर 12 टीमें हिस्सा लेंगी।

World Cup Challenge League Play-off में कुवैत की टीम पहले स्थान पर रही और खिताब पर कब्ज़ा किया। वहीं इटली की टीम दूसरे, बहरीन की टीम तीसरे और तंज़ानिया की टीम चौथे स्थान पर रही। इन चारों टीम के अलावा ICC Cricket World Cup Challenge League में जर्सी, पापुआ न्यू गिनी, डेनमार्क, हांगकांग, केन्या, क़तर, सिंगापुर और यूगांडा की टीम हिस्सा लेगी।

इस टूर्नामेंट की 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप ए में कुवैत, इटली, बरमूडा और सऊदी अरब की टीम थी, वहीं ग्रुप बी में तंज़ानिया, बहरीन, वानातू और मेजबान मलेशिया की टीम मौजूद थी। ग्रुप ए से कुवैत, इटली और बरमूडा एवं ग्रुप बी से तंज़ानिया, बहरीन और वानातू ने सुपर 6 में क्वालीफाई किया।

ग्रुप स्टेज में इटली और बरमूडा को हराने के बाद सुपर 6 में कुवैत ने वानातू, बहरीन और तंज़ानिया को हराकर टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया। इटली ने ग्रुप स्टेज में बरमूडा को हराने के बाद सुपर 6 में तंज़ानिया और वानातू को हराया और बेहतर नेट रन रेट की वजह से दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा बहरीन ने ग्रुप स्टेज में वानातू को हराकर सुपर 6 में इटली और बरमूडा को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। तंज़ानिया ने ग्रुप स्टेज में वानातू और बहरीन को हराने के बाद सुपर 6 में बरमूडा को हराया और चौथे स्थान पर रहे।

वानातू की टीम ने सुपर 6 में बरमूडा को हराया और पांचवें स्थान पर रहे, वहीं सुपर 6 में बिना किसी जीत के बरमूडा की टीम छठे स्थान पर रही। ग्रुप ए में सऊदी अरब ने कुवैत को हराकर चौंकाया था, लेकिन इसके बावजूद आखिरी स्थान पर रहे। ग्रुप बी में मेजबान मलेशिया ने तंज़ानिया को रोमांचक मैच में हराया था, लेकिन बहरीन और वानातू के खिलाफ हार की वजह से वह आखिरी स्थान पर रहे।

टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 21 मैच खेले गये, जिसमें बहरीन के हैदर बट्ट ने सबसे ज्यादा 340 रन बनाये और गेंदबाजी में बहरीन के ही रिज़वान बट्ट ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड कुवैत के मीत भावसार के नाम रहा, जिन्होंने वानातू के खिलाफ 132 रनों की शतकीय पारी खेली थी। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मलेशिया के खिज़र हयात के नाम रहा, जिन्होंने वानातू के खिलाफ 26 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications