2024 में अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under-19 Cricket World Cup) का आयोजन श्रीलंका में होगा, जिसके लिए मेजबान टीम के अलावा गत विजेता भारत, उप-विजेता इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे की टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था।
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली है और बची हुई 5 टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से हुआ। अफ्रीका से नामीबिया, अमेरिकाज से यूएसए, एशिया ने नेपाल, यूरोप से स्कॉटलैंड और ईस्ट-एशिया पैसिफिक से न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। गौरतलब है कि 2022 में न्यूजीलैंड ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया था और इसी वजह से उन्हें इस बार क्वालीफ़ायर खेलना पड़ा।
अफ्रीका क्वालीफ़ायर
अफ्रीका डिवीज़न 1 क्वालीफ़ायर का आयोजन 23 जुलाई से 30 जुलाई तक तंज़ानिया में हुआ। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें मेजबान तंज़ानिया के साथ नामीबिया, केन्या, यूगांडा, सिएरा लियोन और नाइजीरिया की टीम शामिल थी। नामीबिया की टीम ने 5 मैचों में 4 जीत हासिल की और 9 अंकों के साथ वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।
अमेरिकाज क्वालीफ़ायर
अमेरिकाज क्वालीफ़ायर का आयोजन 11 से 18 अगस्त तक कनाडा में हुआ। इस टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें मेजबान कनाडा के साथ यूएसए, बरमूडा और अर्जेंटीना की टीम शामिल थी। यूएसए ने 6 मैचों में 5 जीत और 10 अंक के साथ वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। कनाडा ने भी 6 मैचों में 5 जीत हासिल की थी लेकिन आखिरी मैच में यूएसए के खिलाफ हार के कारण वह नेट रन रेट में पिछड़ गये।
एशिया क्वालीफ़ायर
एशिया डिवीज़न 1 क्वालीफ़ायर का आयोजन 24 फरवरी से 2 मार्च तक यूएई में हुआ। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें मेजबान यूएई के साथ नेपाल, सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया और कुवैत की टीम शामिल थी। नेपाल की टीम ने 5 मैचों में लगातार 5 जीत हासिल की और 10 अंकों के साथ वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।
ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्वालीफ़ायर
ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्वालीफ़ायर का आयोजन 12 से 21 जून तक ऑस्ट्रेलिया में हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड के साथ पापुआ न्यू गिनी, जापान, फिजी, इंडोनेशिया, सामोआ और वानातू की टीम ने हिस्सा लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने 6 मैचों में लगातार 6 जीत और 12 अंकों के साथ वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।
यूरोप क्वालीफ़ायर
यूरोप डिवीज़न 1 क्वालीफ़ायर का आयोजन 6 से 12 अगस्त तक नीदरलैंड्स में खेला गया। इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें मेजबान नीदरलैंड्स के साथ स्कॉटलैंड, गर्नसे, इटली, नॉर्वे और जर्सी की टीम शामिल थी। स्कॉटलैंड की टीम ने 5 मैचों में 4 जीत और 9 अंकों के साथ वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।