मलेशिया में 5 से 11 मार्च तक 2024 Malaysia Open T20 Championship का आयोजन किया गया, जिसके फाइनल में बहरीन ने मेजबानों को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। तीसरे स्थान के मुकाबले में कुवैत ने वानातू को 7 विकेट से हराया, वहीं तंज़ानिया की टीम लीग स्टेज के 4 मैचों में बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।
बहरीन ने लीग स्टेज के 4 मैचों में लगातार 4 जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया। बहरीन ने कुवैत को 28 रन (डकवर्थ-लुईस नियम), मलेशिया को 9 विकेट, तंज़ानिया को 52 रन और वानातू को 56 रनों से हराया था। मलेशिया ने लीग स्टेज में वानातू को 52 रन, कुवैत को 7 विकेट और तंज़ानिया को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
कुवैत ने लीग स्टेज में तंज़ानिया को 5 विकेट और वानातू को 8 विकेट से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं वानातू ने तंज़ानिया को 9 रनों से हराकर चौथा स्थान हासिल किया था।
तीसरे स्थान के प्लेऑफ में वानातू ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 106/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत ने 11.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल की। कुवैत के शिराज़ खान को 12 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फाइनल में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 77/9 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बहरीन ने 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर खिताबी जीत हासिल की। बहरीन के रिज़वान बट्ट को सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया।
मलेशिया के वीरनदीप सिंह को टूर्नामेंट में 100 रन बनाने के अलावा 8 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। बहरीन के सोहेल अहमद ने सबसे ज्यादा 182 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में बहरीन के ही रिज़वान बट्ट ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए।