विश्व क्रिकेट जगत में वैसे तो कई ऐसे रिकॉर्ड्स को बनते देखा गया है, जो कुछ ही समय में टूट जाते हैं और कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जिनको आसानी से धराशाई कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल होता है। कभी रिकॉर्ड बल्लेबाज़ बनाता है तो कभी गेंदबाज़, लेकिन कभी-कभी गेंदबाज़ अपनी गलती के कारण रिकॉर्ड की इमारत खड़ी करा देता है। जो क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर काफी समय के लिए लिख जाता है और उसको धराशाई कर पाना आसान नहीं होता। ऐसा ही एक मामला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2006 में जोहनेसबर्ग के मैदान पर खेले गए एक ऐतिहासिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिला था, जब ऑस्ट्रेलियाइ टीम की पारी का 48वां ओवर चल रहा था। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 381 पर 3 विकेट था। एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग स्ट्राइक पर थे, तो दूसरी तरफ ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंस बल्लेबाजी पर टिके थे और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी का भार संभाला हुआ था तेज़ गेंदबाज़ रोज़र टेलीमेकस ने। 48वें ओवर की लगातार चार गेंद उन्होंने नॉ-बॉल के रूप में डालीं। रोज़र टेलीमेकस की इस बड़ी गलती का फायदा उठाते हुए रिकी पोंटिंग और एंड्रयू साइमंस ने उनकी गेंदों पर जमकर प्रहार किए और अपनी टीम के खाते में ताबड़तोड़ रन जोड़े, जिसकी बदौलत उनके ओवर की शुरूआती एक गेंद में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 रन प्राप्त हुए। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया यह एकदिवसीय मैच क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा मैच था, जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और उसको दक्षिण अफ्रीका ने मात्र 4 घंटों के अंतराल में ही धराशाई कर दिया। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से जीतकर विश्व क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था, जसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था। देखिए यह वीडियो: