आईपीएल का ये सीज़न कुछ खिलाड़ियों के लिए आख़िरी भी हो सकता है। किसी की उम्र हावी होती दिख रही है तो कुछ ऐसे हैं जो चोट की वजह से परेशान हैं, तो किसी ने पहले ही ये घोषणा कर दी है कि आईपीएल 2016 उनका आख़िरी होगा। एक नज़र उन 3 खिलाड़ियों पर जिनके लिए हो सकता है ये आख़िरी आईपीएल: #1 ज़हीर ख़ान (दिल्ली डेयर डेविल्स) टीम इंडिया के सफलतम तेज़ गेंदबाज़ों में से एक ज़हीर ख़ान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को तो पहले ही अलविदा कह दिया है और अब इस सीज़न में आख़िरी बार दिल्ली की तरफ़ से खेलते नज़र आएंगे। चोट की वजह से लगातार टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद ज़हीर फ़िलहाल तो इस आईपीएल में दिल्ली के कप्तान हैं, लेकिन उन्होंने ये घोषणा कर दी है कि इसके बाद वह आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे। उम्मीद है अपने इस आख़िरी आईपीएल में ज़हीर की विदाई शान से और शानदार तरीके से हो। #2 ब्रैड हॉग (कोलकाता नाइट राइडर्स) ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज़ ब्रैड हॉग के लिए भी ये सीज़न आख़िरी माना जा रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा 45 वर्षीय ब्रैड हॉग हालांकि बिग बैश और तमाम टी-20 क्रिकेट लीग में सक्रिय नज़र आते हैं, लेकिन हॉग पर उम्र का असर साफ़ दिख रहा है। यही वजह है कि ऐसा माना जा रहा है कि हॉग शायद आईपीएल के अगले सीज़न में खिलाड़ी के तौर पर नज़र न आ पाएं। #3 प्रवीण तांबे (गुजरात लॉयंस) इस फ़हरीस्त में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है, जिसे पहचान इसी मंच से मिली। प्रवीण तांबे, राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिन गेंदबाज़ लेकिन इस साल राजस्थान के नहीं खेलने की वजह से तांबे गुजरात लॉयंस का हिस्सा हैं। 44 वर्षीय इस गेंदबाज़ ने अबतक आईपीएल के इस सीज़न में कमाल का प्रदर्शन किया है, हालांकि अगर उम्र को छोड़ दिया जाए तो इस गेंदबाज़ में अभी भी क्रिकेट के लिए जोश और जज़्बे की कमी नहीं। उम्मीद तो हमारी रहेगी कि अगले सीज़न में भी इस फिरकी के फनकार का जादू देखने को मिले लेकिन तांबे की उम्र उनका साथ देती नहीं दिख रही।