इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की शुरूआत अप्रैल की जगह मार्च में हो सकती है। साल 2019 में भारत में लोकसभा के चुनाव होने हैं, इसके साथ ही 30 मई से इंग्लैंड में आईसीसी विश्वकप की शुरूआत होनी है। ऐसे में बीसीसीआई के पास आईपीएल को पहले कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा, क्योंकि लोढ़ा समिति की सिफारिशों के हिसाब से बोर्ड को आईपीएल को किसी भी हाल में विश्व कप से 15 दिन पहले खत्म करना होगा। इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार आईपीएल का 12वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो सकता है। साल 2009 और 2014 में भारत में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल को इंडिया के बाहर आयोजित कराया गया था। 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन हुआ, तो साल 2014 में पहले 19 दिन का एक्शन यूएई में हुआ था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, " आईपीएल का हर सीजन बिलियन डॉलर का होता है। इस लीग से जुड़े लोगों का बहुत कुछ दांव पर लगा है। इसके अलावा लीग से जुड़े लोग आईपीएल को भारत में ही कराना चाहते हैं।" लोकसभा के पिछले तीन चुनाव अप्रैल और मई महीने में हुए हैं। यहां तक कि साल 2014 में हुए चुनाव 9 चरणों में कराए गए थे। इस बार भी चुनाव उसी तरह से होने की उम्मीद की जा रही है। आईपीएल के विदेश में होने से बीसीसीआई को इतना फायदा नहीं होता और बोर्ड को आईपीएल के कार्यक्रम को चुनाव के मद्देनजर रखते हुए सेट करना होगा। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि अगले साल आईपीएल का आयोजन नए शहरों में कराया जाए। इससे क्रिकेट की लोकप्रियता में जरूर इजाफा होगा, लेकिन साथ ही में टीम की रणनीति में भी असर पड़ेगा, जोकि अपने घरेलू मैदान के हिसाब से ही अपनी पूरी टीम तैयार करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर अगले साल आईपीएल भारत में नहीं होता है, तो एक बार फिर बीसीसीआई विश्व की सबसे बड़ी लीग का आयोजन यूएई में करा सकती है।